
Gajar Ke Gulab Jamun Kaise Banaye: सर्दियों में ताजी और लाल गाजर आती है। इसलिए सबसे ज्यादा घरों में गाजर का हलवा हफ्ते या महीने में बन ही जाता है, जिसे खाकर घर के हर लोग खुश हो जाते हैं। इस बार आप गाजर का हलवा नहीं बल्कि गाजर के गुलाब जामुन बनाएं। गुलाब जामुन खाने में काफी टेस्टी लगते हैं। साथ ही इसका स्वाद भी काफी अच्छा आता है। इसे आप खाएंगी, तो मजा ही आ जाएगा। साथ ही आप हर बार घरवालों को गाजर के गुलाब जामुन बनाकर ही खिलाएंगी। आइए इसकी रेसिपी को आपके साथ शेयर करते हैं।
इसे भी पढ़ें: घर पर बनाने हैं परफेक्ट गुलाब जामुन, हलवाई की ये ट्रिक्स आएंगी बेहद काम
इस तरह से आप गाजर की इस रेसिपी को ट्राई करें और बनाएं गाजर के गुलाब जामुन। जिसे खाकर हर कोई खुश हो जाएगा। साथ ही आप भी हलवे की जगह कोई नई रेसिपी को खाने का ट्राई कर पाएंगी।
इसे भी पढ़ें: खोया से नहीं बिस्किट से बनाएं टेस्टी गुलाब जामुन, जानें रेसिपी
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
गाजर के गुलाब जामुन की रेसिपी
इसके लिए आपको सबसे पहले गाजर को कद्दूकस से घीसना है। फिर इसे पैन में घी डालकर पकाना है, जब तक ये पक न जाए।
इसके बाद इसमें इलाइची पाउडर और सूजी को मिक्स करना है।
फिर इसमें दूध को डालें और इसे अच्छे से पका लें।
जब ये बाइंड हो जाए तो इसे ठंडा करके गोल-गोल गुलाब जामुन को तैयार करें।
फिर एक पैन में दूध को उबालें और इसमें मिल्क मैड और चीनी डालकर पकाएं।
जब दूध में बॉयल आ जाए, तो इसमें गाजर के गुलाब जामुन को डालकर अच्छे से 5 मिनट के लिए पकने छोड़ दें।
इसके लिए आपको एक गहरी प्लेट या कटोरी लेनी है। इसमें गुलाब जामनु डालकर इसके साथ पके हुए दूध को डालना है।
फिर ऊपर से पिस्ता और काजू के साथ इसे गार्निश करना है। इस तरह से आप अपने घरवालों और आने वाले गेस्ट को गाजर के हलवे की जगह आप गुलाब जामुन बनाकर खिलाएं।
इससे आपको बाजार की मिठाई लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसी को आप उन्हें सर्व कर सकती हैं। आप चाहें तो इसे किसी भी स्पेशल ओकेजन पर भी खिला सकती हैं।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।