इस तरह घर पर पाएं ढाबे और रेस्टोरेंट जैसा मजा, नोट कर लें ये टिप्स

आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही ढाबा और रेस्टोरेंट जैसा फील पा सकती हैं।

tips for how to create a restaurant experience at home in hindi

जब हम कभी भी बाहर खाना खाने जाते हैं तो वहां की अरेंजमेंट और सिटींग देखकर बहुत ही अच्छा लगता है। हमारे अंदर ऐसी फीलिंग आती है की काश हम अपने घर में भी ऐसी ही अरेंजमेंट कर सकते या ऐसा ही लुक दे सकते।

अगर आपके मन में भी यही सवाल आता है तो खुश हो जाइए क्योंकि आज हम आपको इस लेख में ऐसी ही कुछ ट्रिक्स के बारे में बताने वाले हैं जिनकी मदद से आप घर पर ही ढाबे और रेस्टोरेंट जैसा मजा पा सकती हैं। तो आइए जानते हैं इन ट्रिक्स के बारे में।

साथ बैठकर खाएं

family dinner

अक्सर जब भी हम बाहर खाना खाने जाते हैं तो परिवार के साथ जाते हैं और एक साथ बैठकर खाते हैं। रेस्टोरेंट और ढाबे की फील लेने के लिए एक तो सभी लोग साथ में बैठकर खाएं और दूसरा यह कि आप जहां पर भी बैठ खाना खाएं उसे अच्छे से सजाकर परोसें। जब खाना सजा कर परोसा जाता है तो खाने वाले का मन खुश जाता है।

इसे जरूर पढ़ें-ट्राई करें ये दो टेस्टी स्ट्रीट फूड जो ला देंगे आपके मुंह में पानी

खुद को रखें टिप-टॉप

well dressed up

जिस तरह हम बाहर जाने के लिए तैयार होते हैं उसी तरह घर पर भी खाना खाने के लिए तैयार हुआ जा सकता है। लॉकडाउन से ही हम सभी घर पर बंद से हो गए हैं और न ही हमारे कपड़ों का इस्तेमाल हो पाया है। ऐसे में जब आप खाना खाने बैठें तो सब तैयार होकर बैठें।(बचे हुए खाने से बनाएं ये डिशेज)

इससे यह होगा की आपको खाना खाने में तो मजा आएगा ही साथ ही जब आप एक दूसरे को देखेंगे तो ऐसी फीलिंग आएगी की आप कहीं बाहर बैठकर खाना खा रहे हैं। इन्हीं छोटे-छोटे तरीकों से आप रेस्टोरेंट और ढाबे वाली फील ले सकती है।

एक्स्ट्रा चीजों को न भूलें

restaurant food

आपने ध्यान दिया होगा कि जब भी हम बाहर खाना खाएं जाते हैं तो वहां पर कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो हमें खाने के साथ एक्स्ट्रा मिलती हैं जैसे सौंफ, सलाद(टेस्टी सलाद रेसिपीज को करें ट्राई), अचार, चटनी आदि। घर पर ढाबे और रेस्टोरेंट जैसा फील पाने के लिए आप भी इन चीजों को खाने के साथ परोस सकती हैं।

ऐसा जरूरी नहीं है की रेस्टोरेंट में मिलने वाली हर चीज को आप बनाएं या उसका बंदोबस्त करें। लेकिन जिन चीजों को अरेंज किया जा सकता है उन्हें न भूलें। आप मिश्री और सौंफ, हरी और लाल चटनी और अचार को छोटी-छोटी कटोरियों में रखकर परोस सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Restaurant hacks: रेस्टोरेंट में कम पैसे में चाहिए ज्यादा फायदा तो अजमाएं ये 7 टिप्स

क्या आपने कभी घर पर इस तरह से खाना खाया है? हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP