लोहे की कढ़ाही में दाल या सब्जी बहुत टेस्टी बनती है। हालांकि अब इनका ज्यादा इस्तेमाल नहीं किया जाता है लेकिन आपने मम्मियों को लोहे की कढ़ाही का इस्तेमाल करते जरूर देखा होगा। बार-बार इस्तेमाल के कारण अक्सर लोहे के बर्तन काले पड़ जाते हैं। कई बार उनमें सब्जियां और दाल भी जलने के कारण जम जाती है। ढंग से सफाई न हो तो लोहे पर एक काली परत जमती रहती है, जिसे साफ करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि आप मिनटों में इसे भी भी साफ कर सकते हैं। सिर्फ बेकिंग सोडा की मदद से आप जली हुई कढ़ाही को चुटकियों में साफ कर सकती हैं।
बेकिंग सोडा एक नेचुरल क्लीनिंग एजेंट है जो घर की साफ-सफाई में बड़ा काम आता है। इसका इस्तेमाल बर्तनों को चमकाने के लिए भी किया जाता है। यह बर्तन में जमी गंदगी और चिपचिपाहट को दूर करने में बहुत मदद करता है।
आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप बेकिंग सोडा को किन तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं कि आपकी लोहे की कढ़ाही एकदम चमचमाने लगे।
जैसा कि हमने आपको बताया कि बेकिंग सोडा एक अच्छा क्लीनिंग एजेंट है। चूंकि इसका नेचर अल्कलाई होता है, इसलिए यह बर्तनों की चिकनाहट निकालने में आपकी हेल्प करेगा।
इसे भी पढ़ें : लोहे के तवे का कालापन और जंग हटाने के लिए इस ट्रिक का करें इस्तेमाल
यह विडियो भी देखें
बेकिंग सोडा और नींबू का कॉम्बिनेशन दागों को साफ करने के लिए एक प्रभावी तरीका है। यह एक बेस्ट होममेड क्लीनर जिससे बर्तन भी अच्छे ढंग से साफ हो सकते हैं।
नींबू की जगह विनेगर भी वैसे ही काम करता है। आप अच्छी सफाई के लिए विनेगर का इस्तेमाल करके देख सकती है। यह जमे हुए मैल को हटाने, सतहों को कीटाणुरहित करने और बर्तन को चमकदार और साफ करने में मदद करता है।
इसे भी पढ़ें : अपनी लोहे की कढ़ाई की ऐसे करें सफाई और मेंटेनेंस
अब बेकिंग सोडा से आप लोहे की कढ़ाही को कैसे साफ कर सकती हैं यह तो आपको पता चल ही गया है। इस ट्रिक से आप ऐसे कई बर्तन साफ कर सकते हैं। क्या आप कढ़ाही की चिकनाहट को साफ करने का दूसरा कोई तरीका जानती हैं, तो हमें जरूर बताएं।
अगर आपको यह हैक पसंद आया तो इस लेख को लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य टिप्स और ट्रिक्स जानने के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।
Image Credit : Google Searches and Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।