herzindagi
Banana kheer recipe in hindi

दस्तरखान पर सजाएं स्पेशल केले की खीर, जानें आसान रेसिपी

आज हम आपको आलू या चावल की नहीं बल्कि केले की खीर बनाने की आसान विधि साझा कर रहे हैं, जिसकी मदद से कुछ ही मिनटों में यह स्वीट डिश तैयार की जा सकती है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-30, 11:13 IST

समर सीजन में घरों में आम के साथ-साथ फलों की भी भरमार हो जाती है। इतने सारे फलों को कहां रखा जाए। फलों को ज्यादा दिन रखने से वह खराब हो जाते हैं और सबसे ज्यादा जल्दी खराब होता है, केला। हालांकि, केला एक ऐसा फ्रूट है जिसका शेक से लेकर फ्रूट चाट और चिप्स बनाने में तक में उपयोग किया जाता है।

आज क्यों न हम इससे कुछ स्वीट डिश बनाना सीख लें। तो आइए जानते हैं केले से स्वादिष्ट खीर कैसे तैयार की जाती है, जो सेहत के साथ-साथ स्वाद में भी बढ़िया है।

विधि

banana kheer

  • सबसे पहले एक पतीले को धोकर गैस पर गर्म होने के लिए रख दें। फिर इसमें दूध (नहीं पसंद है दूध तो मिलाएं ये 5 चीजें) डालकर उबाल आने तक तेज आंच पर पका लें।
  • एक उबाल आने के बाद 4 इलायची, आधा कप कंडेंस्ड मिल्क, आधा कप चीनी, 4 केसर के धागे डालकर हल्की आंच पर पकने दें।

इसे जरूर पढ़ें- पके हुए केलों को बेकार समझकर फेंकें नहीं, इन 7 रेसिपीज में करें इस्तेमाल

  • जब दूध का कलर बदलने लगे तो कटे हुए केले, एक कप कसा हुआ नारियल, कटे हुए काजू डाल दें। लगातार चलाते हुए केले को मैश करते हुए पका लें।
  • केले मैश होने के बाद खीर गाढ़ी होने लगेगी। जब खीर गाढ़ी हो जाए, तो गैस बंद कर दें। फिर खीर को ठंडा होने के लिए फ्रिज में स्टोर करने के लिए रख दें।

यह विडियो भी देखें

इसे जरूर पढ़ें- Kitchen Tips: केले को सड़ने से बचाने के अपनाएं यह आसान टिप्स

Image Credit- (@Freepik)

केले की खीर। Recipe Card

इन आसान स्टेप्स से तैयार करें केले की लजीज खीर।

Vegetarian Recipe
Total Time: 20 min
Prep Time: 10 min
Cook Time: 10 min
Servings: 4
Level: Medium
Course: Desserts
Calories: 150
Cuisine: Indian
Author: Shadma Muskan

Ingredients

  • दूध- 500 लीटर
  • केले-2 (कटे हुए)
  • इलायची- 4
  • बादाम- 5 (बारीक कटे हुए)
  • काजू- 5 (बारीक कटे हुए)
  • कसा हुआ नारियल- 1 कप
  • कंडेंस्ड मिल्क- आधा कप
  • चीनी- 1 कप
  • केसर- 4 धागे

Step

  1. Step 1:

    एक पतीले में दूध, केले, इलायची, चीनी, केसर और कटे हुए बादाम डालकर पका लें।

  2. Step 2:

    केले मैश होने के बाद खीर गाढ़ी होने लगेगी।

  3. Step 3:

    जब खीर गाढ़ी हो जाए, तो गैस बंद कर दें।

  4. Step 4:

    फिर खीर को ठंडा होने के लिए फ्रिज में स्टोर करने के लिए रख दें। 

  5. Step 5:

    अब ऊपर से कटे हुई मेवा, नारियल और केसर डालकर सर्व करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।