herzindagi
Easy kitchen tips for how to preventing banana from spoiling

Kitchen Tips: केले को सड़ने से बचाने के अपनाएं यह आसान टिप्स

गर्मी का मौसम आ चुका है। इस मौसम में खाने का सामान जल्दी खराब होता है। ऐसे में फल भी ज्यादा दिन नहीं टिक पाते। अगर आप गरमी के मौसम में केले को खराब होने से बचाना चाहती हैं तो यह आसान टिप्स अपनाएं। 
Editorial
Updated:- 2019-03-28, 12:19 IST

साल के 12 महीने आने वाला फल केला सभी को अच्‍छा लगता है। यह स्‍वादिष्‍ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। हर मौसम में आने की वजह से अधिकतर घरों में केले का सेवन हर दिन किया जाता है। ज्‍यादातर लोग सुबह के नाश्‍ते में केला दूध लेना पसंद करते हैं। मगर, एक समस्‍या सभी को सताती है। दरअसल, केला एक ऐसा फल है, जो बहुत ही जल्‍दी खराब होता है। अगर, केले का रखरखाव सही न हो तो वह  पीले से काला पड़ने लगता है और साथ ही साथ गलना भी शुरू हो जाता है। कई बार केला जल्‍दी खराब न हो इस लिए लोग कच्‍चा केला ले आते हैं। मगर, यह समस्‍या का हल नहीं है। आज हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप केले को अच्‍छे से स्‍टोर करके रख सकती हैं ताकि वह काला न पड़े। 

इसे जरूर पढ़ें:  केले में होता है बहुत सारा कैल्शियम लेकिन इसे खाने की कौन सी टाइमिंग है सही?

विटामिन सी 

अगर, आप चाहती है कि जो केले आप बाजार से खरीद कर लाई हैं वह ज्‍यादा दिन तक ताजे बने रहें और गलें नहीं तो इसके लिए आप विटामिन सी की टेबलेट्स इस्‍तेमाल कर सकती हैं। यह टेबलेट्स पानी में घोल लें। मिश्रण बनने पर उस पानी में केले को डुबो दें। केले को 10 मिनट उसी पानी में डूबा रहने दें। इसके बाद केले को सामान्‍य तापमान पर साफ सुथरे स्‍थान पर रख दें। 

Easy kitchen tips for how to preventing banana from spoiling

प्‍लास्टिक का करें यूज 

बाजार से केला लाने के बाद उसे सही तरह से स्‍टोर करना बेहद जरूरी है अगर आप ऐसा नहीं करेंगी तो वह दो दिन बाद ही गलना शुरू हो जाएगा। ऐसा न हो इसके लिए एक आसान तरीका यह है कि आप केले की डंठल को प्‍लास्टिक में पैक करके रख दें। इससे आपका केला जल्‍दी खराब नहीं होगा और ज्‍यादा दिन तक उसमें पीलापन बना रहेगा। 

इसे जरूर पढ़ें:  क्या काले धब्बे वाले केले खाना चाहिए या नहीं? जानिए जवाब

 

यह विडियो भी देखें

फ्रिज में न रखें 

केले को कभी भी फ्रिज में न रखें। बाजार से लाने के बाद केले को कागज में लपेट कर रखें। इससे केला जल्‍दी गलेगा नहीं। वहीं अगर आप केले को पॉलीथीन के अंदर रखती हैं या फ्रिज के अंदर स्‍टोर करेंगी तो वह जल्‍दी खराब हो जाएगा। 

Easy kitchen tips for how to preventing banana from spoiling

सोडा वॉटर 

केले को लंबे समय तक स्‍टोर करके रखना चाहती हैं तो आप उसे सोडा वॉटर में कुछ समय के लिए डुबोकर रखें। इससे वह न तो जल्‍दी खराब होगा और न ही उसमें मौजूद तत्‍वों को इस विधि से कोई हानि पहुंचेगी। सोडा वॉटर एक प्रिजर्वेटिव की तरह काम करेगा।

 

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।