जब भी महिलाऐं खाना बनाती हैं कुछ न कुछ ज्यादा मात्रा में बन जाता है और ज्यादा बनने की वजह से उस खाने का क्या किया जाए ये समझ पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। महिलाओं के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय ये होता है कि रात की बची हुई दाल का क्या किया जाए और कुछ समझ न आने पर वो दाल को फेंक देती हैं। जबकि इस बची हुई दाल से कई तरह की टेस्टी डिशेज़ बहुत ही आसान तरीके से बनायीं जा सकती हैं। दाल से बनने वाली इन आसान डिशेज़ को मास्टरशेफ पंकज भदौरिया ने अपने फेसबुक पर शेयर किया है और हम आपको बताने जा रहे हैं बची हुई दाल से बनने वाली कुछ टेस्टी डिशेज़ की आसान रेसिपी के बारे में -
रात की बची हुई चना दाल - 1 कटोरी, बारीक कटा हुआ प्याज़ -1 कप, हरी मिर्च बारीक कटी हुई -1 -2, कटी हुई धनिया, जीरा पाऊडर-1 /2 टी स्पून, लाल मिर्च पाउडर -1 /2 टी स्पून, धनिया पाउडर-1 /2 टी स्पून, कटी हुई अदरक -2 टी स्पून, नमक -स्वादानुसार
इसे जरूर पढ़ें : ब्रेस्ट कैंसर का जल्द पता कैसे लगाएं? एक्सपर्ट से जानें
बची हुई अरहर की दाल -1 कटोरी, गेहूं का आटा - 100 ग्राम या आवश्यकतानुसार, बारीक कटा हुआ प्याज़ -2 -3, बारीक कटा हुआ धनिया -1 कटोरी, कटी हुई हरी मिर्च -1 -2 ,लाल मिर्च पाउडर -1 /2 टी स्पून, कुकिंग ऑयल -2 टेबल स्पून, नमक- स्वादानुसार
इसे जरूर पढ़ें :घर पर बनाएं चीज सॉस पास्ता, ये है आसान रेसिपी
यह विडियो भी देखें
बची हुई अरहर दाल -1 कटोरी, बीन्स - 8 -10, टमाटर बारीक कटा हुआ -2, गाजर लम्बाई में कटी हुई -1, सांभर पाउडर -2 टी स्पून, करी पत्ता - 8 -10 पत्तियां, भीगी हुई इमली का जूस -1 कप, सरसों के दाने -1 टेबल स्पून, कुकिंग ऑयल -2 टी स्पून, नमक -स्वादानुसार
इसे जरूर पढ़ें : इस आसान रेसिपी से बनाएं बची हुई रोटियों का टेस्टी हलवा
इस तरह से आप बची हुई दाल से टेस्टी डिशेज़ तो बना ही सकती हैं, साथ ही खाने में स्वाद का तड़का भी लगा सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: free pik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।