किचन में खाना बनाते वक्त चेहरा हो जाता है डल तो काम आएंगी ये कुकिंग हैक्स

अगर आपको खाना बनाते वक्त गर्मी लगती है या अधिक पसीने आते हैं, तो यकीनन इस लेख में बताए गए कुकिंग हैक्स आपके काम आ सकते हैं।  

easy cooking hacks for glowing skin

जब कोई त्योहार आता है तो महिलाओं के लिए किचन का काम बढ़ जाता है और अधिक काम की वजह से महिलाएं त्योहार सेलिब्रेट नहीं कर पाती हैं। कई महिलाओं को अंदाजा भी नहीं होता कि वो अपना कितना समय किचन में बिता देती हैं। मगर किचन का काम करना तब और मुश्किल हो जाता है, जब महिलाएं पूरी तरह से तैयार हो जाती हैं क्योंकि तैयार होने के बाद महिलाओं को काम करने में आसल आता है।

कई बार न सिर्फ किचन का बल्कि घर का दूसरा काम भी करना पड़ता है। इसलिए हम आपके साथ कुछ ऐसे टिप्स साझा कर रहे हैं, जिसकी मदद से आप अपना सारा काम न सिर्फ जल्दी निपटा सकती हैं बल्कि अपने चेहरे को गर्म आंच से भी बचा सकती हैं। बता दें कि आप इन हैक्स से आपका काम परफेक्टली होगा और आपका दिन भी बच जाएगा, लेकिन कैसे? आइए जानते हैं।

काम की पहले से बनाएं योजना

Cooking planning for diwali

अगर आप मेकअप करने या फिर रेडी होने के बाद कोई काम नहीं करना चाहती हैं, तो आप पहले से सारे काम की योजना बना लें। योजना से न सिर्फ आपका काम जल्दी निपट जाएगा बल्कि चीजों याद भी रहेंगी क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि महिलाएं चीजें भूल जाती हैं जिसकी वजह से कई तरह की परेशानियां पैदा हो जाती हैं। इसलिए आप पहले से ही एक लिस्ट तैयार करें कि आपको क्या बनाना है और इसके लिए आपको किन-किन चीजों की जरूरत पड़ेगी। (दिवाली की 2 जायकेदार रेसिपी)

इसे ज़रूर पढ़ें-किचन का काम करने में होती है थकान तो ये 10 हैक्स दिलाएंगे आराम

ओवन का करें इस्तेमाल

अगर आप अपने चेहरे को गैस की लौ से बचाना चाहती हैं, तो यकीन ओवन का इस्तेमाल करना आपके लिए मददगार साबित हो सकता है। ओवन इस्तेमाल करने से खाना गैस के मुकाबले ज्यादा जल्दी बन जाएगा जैसे- आप कोई सब्जी गैस पर गर्म करती हैं, तो आपको 15 मिनट आराम से लग जाएंगे। वही, ओवन में आपकी सब्जी 2 मिनट में गर्म हो जाएगी। इसलिए आप कोशिश करें कि ओवन में बनने वाली डिश का ही चुनाव करें।

प्रेशर कुकर का करें इस्तेमाल

How to cook food in cooker

कई बार पतीले का इस्तेमाल करने की वजह से चेहरे पर आंच आती है और गर्मी के कारण चेहरा डल नजर आने लगता है। इसलिए आप खाना पकाने के लिए प्रेशर कुकर इस्तेमाल करें क्योंकि प्रेशर कुकर में न सिर्फ खाना जल्दी बनेगा बल्कि आंच आपके चेहरे पर भी नहीं लगेगी।

आप सब्जियों या मीट को कुक करने के लिए हमेशा प्रेशर कुकर का इस्तेमाल करें या हो सके तो इसे पहले माइक्रोवेव में डालकर सेमी कुक कर लें। आपको बता दें कि गैस की तुलना में माइक्रोवेव में मीट या चिकन जल्दी पकता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-Karwa Chauth Special: किचन का काम हो जाएगा आधा अगर अपनाएंगी ये कुकिंग हैक्स

खाना ढककर पकाएं

Cooking hacks for women

आप त्योहार के दिन खाना जल्दी पकाना चाहती हैं, तो बेहतर होगा कि आप खाने को ढककर पकाएं। ऐसा करने से आपकी गैस की खपत कम लगेगी और आपका खाना जल्दी भी पक जाएगा। साथ ही आपको गर्मी भी नहीं लगेगी और आप फ्रेश महसूस करेंगी। इसके अलावा, साथ ही आप कुछ चीजों को पहले ही उबालकर रख लें जैसे- सब्जियां क्योंकि उबालकर सब्जी बनाने से न सिर्फ आपका टाइम बचेगा बल्कि आपका खाना भी जल्दी पक जाएगा।

इन टिप्स की सहायता से आप आसानी से कुकिंग कर सकती हैं। अगर आपको कोई और अमेजिंग हैक पता हो तो वो हमें कमेंट कर जरूर बताएं। इस लेख को लाइक और शेयर करना न भूलें और ऐसी ही कुकिंग टिप्स और ट्रिक्स के लिए पढ़ते रहें हरजिंदगी।

Recommended Video

Image Credit- (@Freepik and Shutterstock)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP