व्रत और त्योहारी सीजन के शुरुआत के साथ मीठा खाने का सिलसिला भी शुरू हो जाता है। चैत्र नवरात्रि भी शुरू हो चुकी है, ऐसे में लोग नौ दिनों का व्रत भी रखते हैं। इन नौ दिनों में फलाहार के लिए कई तरह के व्यंजन और डेजर्ट बनाए जाते हैं। व्रत में अक्सर लोग हलवा, बर्फी, साबूदाना और सिंघाड़े से बनी हुई डिश का स्वाद लेते हैं। ऐसे में यदि आप रोज-रोज साबूदाना और सिंघाड़े से बनी डिशेज खाकर बोर हो गए है, तो चलिए इस बार कुछ नया ट्राई करते हैं। आज हम आपके नवरात्रि व्रत को सफल बनाने के लिए एक स्वादिष्ट और पारंपरिक मिठाई की रेसिपी शेयर करेंगे। यह खास रेसिपी गुजरात की लोकप्रिय और पारंपरिक मिठाई है, जो हर खास अवसर पर बनाई जाती है। चलिए बिना देर किए इसे बनाने की रेसिपी के बारे में जान लेते हैं।
दूध पाक बनाने के लिए सामग्री
- 1 लीटर-दूध
- 1 टेबल स्पून-समा चावल
- 1 टेबल स्पून-घी
- 1/2 कप-चीनी
- 1/2 टीस्पून-इलायची पाउडर
- 3-4 लड़ी केसर
- आधा कटोरी बारीक कटे हुए ड्राई फ्रूट्स
दूध पाक कैसे बनाएं
- दूध पाक बनाने के लिए सबसे पहले समा चावल को साफ पानी में धोकर पानी निथार लें।
- अब समा चावल में अच्छे से घी मिलाकर एक तरफ रखें।
- 2-3 चम्मच दूध में केसर मिलाकर इसे भी साइड में रखें।
- अब दूध को मध्यम आंच में उबालने के लिए रखें, दूध जब गाढ़ा हो जाए तो घी वाला चावल मिलाकर पकाएं।
- लगातार चलाते हुए चावल और दूध को मध्यम आंच में पका लें।
- साथ ही ड्राई फ्रूट्स, केसर और इलायची पाउडरडालकर मिक्स करें।
- 30-40 मिनट तक इसे ऐसे ही चलाते हुए पका लें और जब यह अच्छे से पक जाए तो आंच बंद कर ठंडा होने दें।
- दूध पाक जब ठंडा हो जाए तो कटोरी में दूध पाक निकालकर ड्राई फ्रूट्स और गुलाब की पंखुड़ियों से गार्निश कर सर्व करें।
दूध पाक बनाते वक्त इन टिप्स को करें फॉलो
- दूध पाक को और ज्यादा मलाईदार बनाने के लिए फुल क्रीम मिल्कका उपयोग करें।
- दूध पाक को जितना ज्यादा कम आंच में बनाएंगे, स्वाद उतना ज्यादा अच्छा आएगा।
- बेहतर स्वाद के लिए कंडेंस्ड मिल्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- समा चावल को धोने के बाद दूध में भिगोकर रखें और दूध में मिलाने से पहले उसे बारीक कूट लें और फिर दूध मिलाकर रखें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों