अपनी समर डाइट में हम सभी कई तरह की सब्जियों को जगह देते हैं। इन्हीं में से एक है बैंगन। बैंगन खाना अधिकतर लोग पसंद करते हैं। हालांकि, जब भी बैंगन की बात होती है तो सबसे पहले बैंगन का भरता ही दिमाग में आता है। जिसे भुने हुए बैंगन, मिर्च पाउडर, हल्दी, जीरा और धनिया पाउडर जैसे मसालों के साथ पकाया जाता है। इसका स्वाद लाजवाब होता है। हालांकि, अगर आप चाहें तो बैंगन की मदद से अन्य भी कई तरह की डिशेज तैयार कर सकते हैं।
अगर आपको बैंगन खाना बहुत अच्छा लगता है और आप अपनी थाली में एक वैरायटी लाना चाहते हैं तो ऐसे में भरवां बैंगन, आलू बैंगन और बैंगन भाजा जैसी अन्य डिशेज को ट्राई करके देखें। इससे आपको बैंगन से और भी ज्यादा प्यार हो जाएगा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बैंगन की मदद से बनने वाली कुछ ऐसी ही डिशेज के बारे में बता रहे हैं, जिसे आप भी अपने खाने का हिस्सा बना सकते हैं-
बैंगन की मदद से भरवा बैंगन बनाना एक अच्छा विचार है। इसे बनाते समय बैंगन को चीरा जाता है और इसे कई तरह के मसालों और हर्ब्स यहां तक कि कभी-कभी नट्स के स्वादिष्ट मिश्रण से भरा जाता है। इसके बाद, भरवां बैंगन को टमाटर की ग्रेवी में नरम होने तक पकाया जाता है। भरवा बैंगन खाने में बेहद ही लाजवाब लगता है। इसे लोग चावल से लेकर रोटी या परांठे के साथ खाना पसंद करते हैं।
यह भी पढ़ें- क्या आप जानती हैं बैंगन को पकाने के ये 8 अलग तरीके
नीम बेगुन एक क्लासिक बंगाली डिश है, जिसे क्रिस्पी तले हुए बैंगन और नीम की पत्तियों के साथ तैयार किया जाता है। इसे बनाने के लिए बैंगन के टुकड़ों को मसालों में मैरीनेट किया जाता है और फिर पकाया जाता है। तले हुए बैंगन को भूनी हुई नीम की पत्तियों के साथ मसालों के साथ परोसा जाता है। आमतौर पर, नीम बेगुन को उबले हुए चावल और दाल के साथ सर्व किया जाता है।
बैंगन चोखा बिहार की एक क्लासिक डिश है, जिसे लोग लिट्टी के साथ खाना पसंद करते हैं। इस डिश में बैंगन आमतौर पर बड़े होते हैं और इन्हें लहसुन, प्याज, मिर्च और नमक के साथ भुना और मसला जाता है। बैंगन चोखा खाने में इतना स्वादिष्ट होता है कि इसे बिहार के अलावा अन्य पूर्वी राज्यों में भी अलग-अलग तरीके से बनाया व खाया जाता है। उदाहरण के लिए, बंगाल में इसी डिश को बेगुन पोडा के नाम से जाना जाता है।
अगर आप कभी महाराष्ट्र गए होंगे तो आपको भरली वांगी डिश का स्वाद अवश्य चखा होगा। यह बैंगन से बनने वाली एक ऐसी डिश है, जिसका स्वाद आपके टेस्ट बड को एक अलग ही अहसास करवाता है। वास्तव में, यह भरवा बैंगन की तरह भरवां बैंगन का एक प्रकार है, बस केवल इसकी स्टफिंग विशिष्ट महाराष्ट्रीयन तरीके से की जाती है। इसे बनाने के लिए छोटे बैंगन में मूंगफली, नारियल, तिल, प्याज और टमाटर का मिश्रण भरा जाता है। जिससे इसका स्वाद काफी अच्छा आता है। आपको भी इस डिश को एक बार जरूर ट्राई करना चाहिए।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह भी पढ़ें- झटपट बनाएं बैंगन के क्रिस्पी पकोड़े, ये रहे आसान ट्रिक्स
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।