herzindagi
image

रोज की सब्जी की बोरियत से मिलेगा छुटकारा, जानें एक ही सब्जी से कैसे बनाएं 4 धमाकेदार डिशेज

अक्सर हम एक सब्जी को एक ही तरीके से बनाती हैं, जिससे उसे कोई खाना नहीं चाहता। हालांकि, आप एक ही सब्जी को चार अलग-अलग तरीकों से बनाकर तैयार कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-09-13, 12:30 IST

हर दिन सबसे बड़ा सवाल दिमाग में यही घूमता है कि आज क्या बनाया जाए। अमूमन हम सभी घर में गिनी-चुनी दो- चार सब्जियां लेकर आती हैं और उन्हें एक ही तरह से बनाना पसंद करती हैं। जरा सोचिए कि आप फ्रिज खोलें और उसमें से फूलगोभी दिख जाए तो मन में यही ख्याल आता है कि कल ही तो आलू गोभी बनाई थी। आज अब क्या बनाएं। आप कोई दूसरी सब्जी घर में लाना भी नहीं चाहतीं, क्योंकि उसे कोई भी खाता नहीं है। आपके साथ अक्सर ऐसा होता ही होगा। हालांकि, ऐसे में आपको परेशान होने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है। हम सभी अक्सर इस स्थिति से गुजरते हैं।

इस समस्या से निपटने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप एक ही सब्जी को अलग-अलग तरीकों से बनाने के बारे में सोचें। हम सभी अक्सर एक सब्जी को बस एक या दो तरीकों से ही बनाते हैं, जबकि इन्हें कई अलग-अलग तरीकों से बनाया जा सकता है। इससे खाने की थाली में भी एक नयापन आता है और आपके परेशान होने की जरूरत नहीं होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसे कुछ आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप एक ही सब्जी को कई अलग-अलग तरीकों से आसानी से बना सकती हैं- 

पकाने के तरीके हों अलग

अगर आप एक ही सब्जी को अलग-अलग तरीकों से पकाती हैं तो इससे आप चार अलग-अलग डिशेज बना सकती हैं। मसलन, अगर आप लौकी को कच्चा कद्दूकस करती हैं तो इससे स्मूदी या रायता तैयार किया जा सकता है। वहीं, आपइसे उबालकर या स्टीम करके सूप में शामिल कर सकती हैं। इसी तरह, लौकी को फ्राई करके पकौड़े व चिप्स आदि बनाए जा सकते हैं। वहीं, इसे हल्का भूनकर सब्जी तैयार करें।   

2 (19)

यह भी पढ़ें :   आलू या पालक नहीं, इस बार बनाएं सहजन के पत्तों के पकौड़े; मिलेगा स्वाद और पोषण का डबल डोज

यह विडियो भी देखें

अलग-अलग क्यूजीन में करें शामिल

एक सब्जी अलग-अलग क्यूजीन में फिट हो सकती है, बस आपको थोड़ा मसाले और सॉस को बदलने की जरूरत है। मसलन, गाजर को आप सब्जी या हलवे के रूप में खा सकती है। लेकिन अगर आपको इटैलियन खाना पसंद है तो आप रोस्टेड गाजर पास्ता टॉपिंग तैयार कर सकती हैं। वहीं, अगर आप चाइनीज खाने की शौकीन हैं तो इसे अपने नूडल्स का हिस्सा बनाकर एक नए अंदाज में खाएं। इसी तरह गाजर से सलाद बनाकर भी खाया जा सकता है। 

अलग बेस के साथ करें मिक्स

कभी-कभी हम किचन में बहुत अधिक मेहनत नहीं करना चाहतीं, लेकिन फिर भी हर दिन नई डिश खाना चाहती हैं तो ऐसे में आप एक ही सब्जी को अलग-अलग बेस के साथ मिक्स करें। मसलन, अगर आपके घर में पालक रखी है तो आप इसे चार डिशेज आसानी से बना सकती हैं। आप दाल के साथ पालक को मिक्स करके दाल पालक बनाएं। इसी तरह, पनीर के साथ मिक्स करके पालक पनीर बनाया जा सकात है। अगर आप इसे अंडे के साथ खाती हैं तो पालक ऑमलेट या भुर्जी तैयार करें। वहीं, चावल के साथ पालक को मिक्स करके पालक पुलाव बनाया जा सकता है।  

1 (19)

यह भी पढ़ें :  पालक को इन 5 तरीकों से करें स्टोर, लंबे वक्त तक रहेगा फ्रेश और हरा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।