herzindagi
kiwi dahi

कीवी और दही का उपयोग करके बनाएं 2 नई और हेल्दी डिशेज, यहां जानें उनकी सरल और झटपट रेसिपी

यदि आप कोई अच्छी डिश खाना चाहती हैं तो आप कीवी और दही से यहां दिए दो डिशेज ट्राई कर सकती हैं। यह डिस्टेंस बेहद आसानी से बनाई जा सकती है। जानते हैं, उनकी रेसिपी के बारे में... 
Editorial
Updated:- 2025-10-10, 22:33 IST

कीवी सेहत के लिए किसी अमृत से कम नहीं है। वहीं, दही के अंदर पाए जाने वाले प्रोबायोटिक्स भी सेहत को कई समस्याओं से दूर रखते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं यदि कीवी और दही को एक साथ खाया जाए तो इससे सेहत को कई फायदे हो सकते हैं। साथ ही इन दोनों को मिलाकर बेहतरीन डिशेज भी तैयार की जा सकती है। जी हां, आज हम बात कर रहे हैं कि दही का रायता और कीवी श्रीखंड, ये दोनों न केवल स्वादिष्ट होते हैं बल्कि इनको बनाना भी बेहद आसान है। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि टीवी और दही से रायता श्रीखंड कैसे बनाया जाए। पढ़ते हैं आगे...

कीवी का रायता (Kiwi ki Raita)

दही - 2 कप
कीवी - 1
खीरा - 1

kiwi dahi (2)

हरी मिर्च कटी हुई- 1
हरा धनिया कटा हुआ - 1 चम्मच
स्वादानुसार नमक
काला नमक
काली मिर्च
लाल मिर्च स्वादानुसार

कीवी का रायता कैसे बनाएं?

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप कवि के छिलके उतार लें और साथ में दही को फेंट लें। अब आप खीरे के भी छिलके उतार कर इन्हें कद्दूकस कर लें। साथ में कीवी को भी कद्दूकस कर लें।
  • अब आप दही में कीवी और खीरे मिलकर उसे अच्छे से फेटें। साथ में जरूरी मसाले जैसे- काला नमक, नमक, काली मिर्च, जीरा पाउडर, लाल मिर्च, हरा धनिया, हरी मिर्च आदि को मिक्स करें।
  • अब आप इसमें कुछ बर्फ के टुकड़े भी डाल सकती हैं। हालांकि, ऑप्शनल है। आपका कीवी का रायता तैयार है।

इसे भी पढ़ें - 99% लोगों को नहीं पता चाय की सही रेसिपी, जान लें कब डालें चाय पत्ती और चीनी

कीवी श्रीखंड (Kiwi Shrikhand)

किवी - 2 कटी हुई
चीनी - 1/2 कप पाउडर

kiwi shrikhand

इलायची पाउडर - 1/2 टीस्पून
दही - 1 कप
कुछ अनार के दाने
मेवा

कीवी श्रीखंड कैसे बनाएं?

  • इसे बनाने के लिए सबसे पहले आप एक कटोरी में दही को अच्छे से फेंट लें। आप इसके लिए एकदम गाढ़ी दही का इस्तेमाल करें।
  • अब आप दूसरी तरफ कीवी को कद्दूकस कर लें या कीवी को मिक्सी में पीस लें और उसकी एक प्यूरी तैयार कर लें।
  • अब आप दही में इस प्यूरी को अच्छे से मिक्स कर लें। साथ में बड़ा या पिसी हुई चीनी मिला लें।
  • अब आप इसे बहुत देर तक फेटते रहें।
  • साथ में आप इसमें कटे हुए मेवे और कुछ अन्य फल भी डाल सकते हैं। उदाहरण के तौर पर आप इसमें केला, सेब भी मिक्स कर सकते हैं।
  • अब इसे तकरीबन 1 घंटे के लिए फ्रिज में सेट होने के लिए रख दें। अब आप ठंडी-ठंडी श्रीखंड परोसें।

इसे भी पढ़ें - घर पर सोयाबीन से बनाएं हेल्दी चीला और रोल, यहां दी गई आसान रेसिपी आएगी काम

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।