आम खाना तो हर किसी को पसंद होता है, वैसे भी अभी आम का सीजन चल रहा है और ऐसे में आम के इस फेवरेट समय में लोग इससे कई सारी रेसिपी बनाकर खाना पसंद करते हैं। आम का सीजन गर्मियों में होता है और पूरे गर्मी के साथ-साथ बरसात के अंत इसका सीजन रहता है। लोगों को पके हुए आम का ही नहीं कच्चे आम के सीजन का भी इंतजार रहता है। गर्मी और इस आम के सीजन में लोग पक्का और कच्चा दोनों तरह के आम से कई तरह की रेसिपी बनाकर इसका मजा लेते हैं। आम के इस सीजन में यदि आप भी कच्चे आम से जैम, गुरम्मा या मुरब्बा बनाकर खाते हैं और वह कुछ ही दिनों में खराब हो जाता है, तो इसके पीछे बनाते वक्त की गई ये गलतियां हो सकती है। आम से बनी जैम बनाने में जितनी सरल है खाने में बहुत स्वादिष्ट है। आम जैम अकसर खट्टे-मीठे कच्चे आम से बनाया जाता है, ऐसे में यदि आप भी आम जैम खाना पसंद करते हैं और उसे लंबे समय तक स्टोर नहीं कर पाते हैं, तो बनाते वक्त न करें ये गलतियां।
यदि आपको ज्यादा खट्टा आम खाना नहीं पसंद है, तो आप मीठे आम से जैम बनाएं। अकसर लोग खट्टे आम से जैम बना लेते हैं और आम काटने के बाद पानी में धो लेते हैं। आम जैम बनाने के लिए एक बूंद पानी का इस्तेमाल नहीं करना है, आम को पानी से धोने के कारण जैम में थोड़ा न थोड़ा पानी की मात्रा मिल जाता है, जिसके कारण आम जैम जल्द ही खराब हो जाती है। इसके अलावा मीठे आम से बनाई गई जैम में कम चीनी और गुड़ का इस्तेमाल होता है।
इसे भी पढ़ें: Cooking Tips: घर पर बना रहे हैं जैम तो इन बातों का रखें ध्यान
आम जैम में पानी की एक बूंद भी उसे जल्द ही खराब करने में कारगर है। इसलिए कभी भी आम जैम बनाते वक्त चाशनी या आम में पानी की एक बूंद न डालें। आम को घी में भूनने के बाद उसमें शक्करया गुड़ डालकर लगातार चलाते रहें। लगातार करछी की मदद से गुड़ और आम को मिक्स करते रहें ताकी जैम जले नहीं। आम जैम में पानी डालने की जरूरत नहीं है, आम के रस से ही जैम में भरपूर पानी हो जाता है, जिसे लंबे समय तक अच्छे से पकाते रहें, ताकि वह सुख जाए।
यह विडियो भी देखें
आम में चीनी या गुड़ डालने से पहले आम के टुकड़ों को 1-2 चम्मच घी में भून लें फिर चीनी या गुड़ डालें। ज्यादातर लोग आम को अच्छे से नहीं भूनते हैं, जिससे स्वाद अच्छा नहीं आता है।
इसे भी पढ़ें: नारियल के अंदर कहां से आता है पानी? नहीं जानते होंगे आप यह दिलचस्प बात
आम को भूनते वक्त और चीनी डालकर चाशनीको पकाते समय बहुत से लोग आम से निकले हुए रस को अच्छे से नहीं सुखाते हैं। आम के रस को अच्छे से नहीं सूखने के कारण जैम में आम का रस रह जाता है, जिसके कारण भी आम जैम जल्दी खराब स्मैल करने लगता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।