herzindagi
recipes of tasty lobia chaat in hindi

Snacks Recipe: लोबिया की दाल नहीं पसंद तो इन 2 तरीकों से बनाएं चाट

<span style="font-size: 10px;">अगर आपके घर में भी किसी को लोबिया की दाल नहीं पसंद है तो आप लोबिया का चाट बनाकर खिला सकती हैं। रेसिपी जानने के लिए इस लेख को जरूर पढ़ें।</span>
Editorial
Updated:- 2022-10-21, 14:54 IST

कुछ दालें ऐसी होती हैं जो कुछ लोगों को पसंद नहीं होती हैं उन्हीं में है लोबिया की दाल। दिखने में यह दाल छोटे राजमा की तरह होती है। वैसे तो लोबिया दाल बहुत ही टेस्टी होती है लेकिन आप इससे और भी कई खाने की चीजे बना सकती हैं।

आप ने आज तक कई तरह के चाट खाई होंगी यह हम जानते हैं लेकिन आज हम आपको लोबिया दाल की चाट बनाने की रेसिपी बताने वाले हैं जो खाने में भी टेस्टी है और हमारे स्वास्थ्य के लिए भी अच्छी है। आप इस चाट को किसी भी त्यौहार में बना सकती हैं और स्टार्टर के रूप में परोस सकती हैं। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है यह लोबिया चाट।

सब्जी वाला लोबिया चाट

veg lobia chaat

लोबिया की दाल बहुत ही फायदेमंद होती है और अगर इसमें सब्जियों को भी मिला दिया जाए तो तो इसका स्वाद और पोषण दोनों ही बढ़ जाता है। आज हम आपको लोबिया चाट की रेसिपी बताने वाले हैं जिसमें सब्जिया भी डाली गई हैं। कैसे बनाएं यह टेस्टी चाट, आइए जानते हैं।

सामग्री

  • उबली हुई लोबिया - 2 कटोरी
  • बारीक कटा प्याज - 1 कटोरी
  • बारीक कटा टमाटर - 1 कटोरी
  • चुकंदर- 1(छोटे छोटे टुकड़े)(कैसे बनाएं चुकंदर का हलवा)
  • बारीक कटी शिमला मिर्च- 1 कटोरी
  • उबला हुआ आलू - 1
  • चाट मसाला - 1 चम्मच
  • नमक - स्वादानुसार
  • नींबू- आधा

इसे जरूर पढ़ें-लोबिया को इन डिशेज के रूप में करेंगी सर्व, तो हर कोई खाएगा बेहद चाव से

विधि

  • एक बाउल लें और उसमें लोबिया, प्याज, टमाटर, चुकंदर और शिमला मिर्च डालकर मिक्स कर दें।
  • अब आलू को छोटा-छोटा काटकर और नमक, चाट मसाला, और नीम्बू निचोड़कर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • लीजिये तैयार है आपका सब्जी वाला लोबिया चाट।
  • आप इसे सुबह नास्ते में भी खा सकती हैं क्योंकि यह सेहत के लिए बहुत ही अच्छा है।

लोबिया पनीर चाट

यह विडियो भी देखें

lobia paneer chaat

लोबिया में प्रोटीन,विटामिन सी और ए बहुत ही अधिक मात्रा में पाया जाता है और पनीर तो कैल्शियम का स्त्रोत है ही। आज हम आपके लिए लोबिया पनीर चाट की रेसिपी(हेल्दी और चटपटी चाट की रेसिपी) लाए हैं जो खाने वाले हर व्यक्ति को पसंद आएगी।

आप चाहें तो इसे एक ही बार में चाट बना के 2 दिन के लिए बना सकती हैं। वैसे यह इतना टेस्टी होता है की एक दिन में नहीं बल्कि जब आप परोसेंगी उसी टाइम खत्म हो जायेगा। आइए जानते इस चाट की रेसिपी।

सामग्री

  • उबली हुई लोबिया- 2 कटोरी
  • पनीर- 200 ग्राम
  • स्वीट कॉर्न- 1 कटोरी
  • नमक- स्वादानुसार
  • चाट मसाला - 1 चम्मच
  • लाल मिर्च- आधा चम्मच (जरुरत अनुसार)
  • बारीक कटा प्याज- 1

विधि

  • एक बाउल में सारी आवश्यक सामग्री को डाल दें और नमक-मिर्च और चाट मसाला(घर पर बनाएं चाट मसाला) डालकर इन्हें अच्छे से मिक्स कर दें।
  • आप स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें नींबू और थोड़ा चीनी सी भी डाल सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Diwali Wishes and Quotes 2022: अपने प्रियजनों को प्यार से कहें दिवाली मुबारक, भेजिए ये शुभकामनाएं और संदेश

हम इसी तरह नई और रेसिपीज आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit- shutterstock, youtube

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।