यूपीएससी परीक्षा में हर साल लाखों उम्मीदवार उपस्थित होते हैं लेकिन सफलता प्रतिशत कुछ लोगों को ही मिलती है। मजबूरी और अभावों को पीछे धकेलते हुए सुरभि गौतम ने अपनी मेहनत और लगन से आईएएस बनकर देश में अपनी पहचान बनाई। यूपीएससी परीक्षा को उन्होंने कैसे क्रैक किया और उन्हें किन चुनौतियों का सामना करना पड़ा यह हम आपको इस लेख में बताएंगे।
हिंदी मीडियम स्कूल में की पढ़ाई
सुरभि का जन्म मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव अमदरा में हुआ था। परिवार के अन्य बच्चों की तरह सुरभि को भी प्राथमिक शिक्षा के लिए उनके माता-पिता ने गांव के सरकारी स्कूल में भेजा गया, जो हिंदी मीडियम का स्कूल था। सुरभि बचपन से ही पढ़ने में तेज थी, लेकिन घर के ज्यादातर सदस्यों के लिए यह कोई खास बात नहीं थी। (सिर्फ 22 साल की उम्र में ऐसे बनी स्वाति मीणा आईएएस अफसर) जब सुरभि का 5वीं कक्षा का रिजल्ट आया तो उन्हें गणित में सौ में से सौ अंक हासिल हुए।
उनके स्कूल की शिक्षिका ने सुरभि की तारीफ की। इसके बाद सुरभि का हौसला बढ़ा और वह अपनी पढ़ाई के प्रति और गंभीर हो गई। कुछ समय बाद सुरभि की तबियत खराब हो गई जिसके बाद भी उन्हें हाईस्कूल में गणित के साथ विज्ञान में भी अच्छे अंक प्राप्त हुए।
इसे भी पढ़ें- मिलिए डॉ. रश्मि दास से जिन्होंने ऑटिज्म के बच्चों को आगे बढ़ने का दिया हौसला
कैसे मिली आईएएस बनने की इंस्पिरेशन?
इसके साथ ही सुरभि को राज्य स्तर पर प्रतिभाशाली विद्यार्थियों में गिना जाने लगा और उनके बारे में अखबारों में भी खबर छपने लगीं। एक अखबार में लिखा था कि सुरभि कलेक्टर बनना चाहती हैं लेकिन सुरभि के मन में ऐसा कोई ख्याल नहीं था। इस खबर के बाद सुरभि ने मन ही मन ठान लिया कि उन्हें आईएएस बनना है।(IAS अफसर सर्जना यादव ने नौकरी के साथ ऐसे की यूपीएससी की तैयारी, आप भी लीजिए इंस्पिरेशन) उन्होंने अपने ग्रेजुएशन के फर्स्ट सेमेस्टर में भी टॉप किया और इसके लिए उन्हें कॉलेज चांसलर अवार्ड भी दिया गया। आपको बता दें कि सुरभि को कॉलेज में प्लेसमेंट के दौरान टीसीएस कंपनी में नौकरी मिल गई, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया। उन्होंने लगातार कई प्रतियोगी परीक्षाओं और दिल्ली पुलिस परिक्षाएं दी और उसे क्रैक भी किया।
इसे भी पढ़ें- जानिए कौन हैं आईएएस दीपक रावत जिनके यूट्यूब पर हैं 4 मिलियन सब्सक्राइबर
आईएएस बनने का सपना किया पूरा
आपको बता दें कि साल 2013 में सुरभि ने आईईएस की परीक्षा पास करते हुए ऑल इंडिया फर्स्ट रैंक हासिल की। मगर सुरभि ने आईएएस बनने का सपना देखा था। साल 2016 में सुरभि ने यूपीएससी परीक्षा में अपने पहले प्रयास में 50वीं रैंक हासिल करते हुए अपना सपना पूरा कर लिया। उन्होंने इसके लिए बहुत मेहनत की और आखिरकार वह आईएएस बनीं और अब आईएएस सुरभि गौतम अहमदाबाद के विरमगाम जिले में सहायक कलेक्टर के पद पर कार्यरत हैं।
आईएएस सुरभि गौतम से आप भी इंस्पिरेशन लेकर अपने सपने को पूरा कर सकती हैं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व कमेंट करके अपनी राय बताएं। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- twitter