World Kidney Day 2024: ये संकेत बताते हैं कि आपकी किडनी में हो रहा है इंफेक्शन

किडनी में किसी तरह का इंफेक्शन होने पर इसके संकेत साफ नजर आने लगते हैं। किडनी इंफेक्शन के संकेतों को समय पर पहचान कर बड़ी मुश्किल से बचा जा सकता है।

kidney infection symptoms you should notice
kidney infection symptoms you should notice

World Kidney Day 2024: हेल्दी रहने के लिए शरीर के सभी अंगों का सही तरह से काम करना बहुत जरूरी है। किडनी शरीर के जरूरी अंगों में से एक है। किडनी शरीर से वेस्ट चीजों को बाहर निकालने का काम करती है। कई बार किडनी इंफेक्शन की चपेट में आ जाती है। जिसकी वजह से किडनी का कामकाज प्रभावित होता है और इसका असर हमारे पूरे शरीर पर पड़ता है। किडनी संक्रमण को पायलोनेफ्राइटिस भी कहा जाता है। अगर शुरुआत में ही किडनी इंफेक्शन के लक्षणों को पहचान लिया जाए, तो आने वाले समय में होने वाली बड़ी मुश्किल से बचा जा सकता है। यहां हम आपको किडनी इंफेक्शन के शुरुआती लक्षणों के बारे में बता रहे हैं। इस बारे में डॉक्टर श्रेय श्रीवास्तव, एमबीबीएस, एमडी, और डॉ भीमराज गुप्ता जानकारी दे रहे हैं। वे शारदा हॉस्पिटल में जनरल फिजिशियन हैं।

किडनी इंफेक्शन के शुरुआती लक्षण (What are symptoms of Kidney Infection)

stomach ache

  • अगर आपके पेट में या कमर के निचले हिस्से में लगातार तेज या फिर हल्का दर्द बना हुआ है या फिर पीठ में एक तरफ दर्द हो रहा है, तो यह किडनी इंफेक्शन का लक्षण हो सकता है।
  • कई बार ये दर्द हिलने-डुलने या फिर दबाव पड़ने पर बढ़ जाता है। इसलिए, इस पर ध्यान देना जरूरी है।
  • यूरिन से जुड़ी किसी भी तरह की दिक्कत जैसे यूरिन के रंग, स्मेल या फिर मात्रा में बदलाव किडनी इंफेक्शन का लक्षण है। अगर आपको यूरिन पास करने में दर्द या अनकम्फर्टेबल फील हो रहा है, तो इसे भी नजरअंदाज न करें।
  • ठंड लगना और बुखार आना, किडनी इंफेक्शन का एक लक्षण है। दरअसल, जब शरीर में संक्रमण होता है, तो उससे लड़ने के लिए हमाराइम्यून सिस्टम रिएक्ट करता है। जिसकी वजह से ऐसा हो सकता है।
  • किडनी इंफेक्शन में यूरिन पास करते वक्त कई बार जलन महसूस होती है। वहीं, बार-बार और लगातार यूरिन आना भी इसका एक लक्षण है।
  • कई बार संक्रमण बढ़ जाने पर हेमाट्यूरिया यानी यूरिन में ब्लड भी आ सकता है।fatigue and weakness in kidney infection
  • थकान और बहुत अधिक कमजोरी महसूस होना भी किडनी इंफेक्शन का एक लक्षण है। शरीर संक्रमण से लड़ने की कोशिश में थक जाता है, जिसकी वजह से ऐसा होता है।
  • पेट में लगातार दर्द या फिर कुछ असहज महसूस होना भी इसका एक लक्षण है। अक्सर लोग इसे गैस का दर्द समझकर नजरअंदाज कर देते हैं।
  • गंभीर किडनी इंफेक्शन होने पर यूरिन आना कम हो जाता है।

यह भी पढ़ें- किडनी को रखना है स्वस्थ, तो डाइट में जरूर शामिल करें ये हर्ब्स

यह भी पढ़ें- ये आदत अपना लेंगे तो कभी नहीं होगी किडनी स्टोन की समस्या

किडनी इंफेक्शन के इन शुरुआती लक्षणो को नजरअंदाज न करें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP