Does Zinc Help Against Diabetes: आजकल सेडेंटरी लाइफस्टाइल के चलते डायबिटीज की समस्या काफी ज्यादा बढ़ गई है। युवा नौजवान भी इसकी चपेट में तेजी से आ रहे हैं। अब एक बात तो तय है कि इसका कोई इलाज नहीं है,ऐसे में इसे कंट्रोल में रखने के लिए स्वस्थ जीवनशैली के साथ ही हेल्दी डाइट को रूटीन में शामिल करना जरूरी है। हेल्थ एक्सपर्ट रती तेहरी के मुताबिक डायबिटीज के मरीजों को डाइट में जिंक जरूर शामिल करना चाहिए। आइए उन्हीं से जानते हैं डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए जिंक क्यों जरूरी है।
डायबिटीज कंट्रोल में रखने के लिए जिंक क्यों जरूरी है? (Does zinc play a role in insulin)
एक्सपर्ट बताती हैं कि हमारा बॉडी एक घर है जहां कई स्पेशल कमरे हैं जिनका अलग अलग फंक्शन है। इनमें से एक कमरा है पैंक्रियास। पैंक्रियास में ग्रुप ऑफ वर्कर रहते हैं जिसे हम बीटा सेल्स के नाम से जानते हैं। ये बीटा सेल्स इंसुलिन प्रोड्यूस करने का काम करता है। वहीं जिन लोगों को डायबिटीज होती है उनकी बॉडी में जिंकवैसे ही कम होती है और बीटा सेल्स को काम करने के लिए जिंक ही चाहिए। जिंक की कमी के कारण वो इंसुलिन प्रोड्यूस नहीं कर पाते हैं। ऐसे में जो लोग इसके लिए इंजेक्शन ले रहे होते हैं उन्हें अपनी डाइट में जिंक युक्त फूड शामिल करना चाहिए। इससे इंसुलिन प्रोडक्शन का काम सही होता है।
जिंक के सेवन से मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और डायबिटीज कंट्रोल करने में मदद मिलती है। डायबिटीज के मरीज जिंक की कमी पूरी करने के लिए डाइट में सीड्स, बादाम,दाल, ओट्स, चिकन ब्रेस्ट,कद्दू के बीज,क्विनोआ, पनीर का सेवन कर सकते हैं। इसके अलावा डायबिटीज कंट्रोल करने के लिए पर्याप्त नींद और प्रोपर एक्सरसाइज भी जरूरी है।
यह भी पढ़ें-आयुर्वेद के अनुसार इन तरीकों से करें डायबिटीज को मैनेज
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों