घूमना फिरना किसे पसंद नहीं होता है। आप हम या दुनिया का हर इंसान नई जगह जाना चाहता है। दुनिया को एक्सप्लोर करना चाहता है। हम में से कुछ लोग तो वक्त निकाल कर अक्सर कहीं न कहीं घूमने निकल जाते हैं। अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आप खुद के साथ इंसाफ कर रहे हैं क्योंकि इससे आपका मानसिक स्वास्थ्य लंबे वक्त तक अच्छा बना रहता है। जी हां ट्रैवलिंग मेंटल हेल्थ को काफी फायदा पहुंचाता है। आइए जानते हैं इसके कुछ जबरदस्त फायदे के बारे में
मानसिक स्वास्थ्य के लिए कितनी जरूरी है आउटिंग?
- आउटिंग से आपको रोज की भागदौड़ से छुटकारा मिलता है,जिससे आप तनाव से दूर रह सकते हैं। नए वातावरण में रहने से सेरोटोनिन और डोपामाइन रिलीज होता है जिससे खुशी का एहसास होता है। यह प्राकृतिक तनाव निवारक के रूप में काम करता है।
- नई जगह पर जाने से आप नए लोगों से मिलते हैं, प्रकृति की सुंदरता को निहारने का मौका मिलता है। इससे आप नहीं चीज सीखते हैं यह आपकी समग्र सहनशीलता को बेहतर बनाने में मदद करता है,और आपकी निराशा को कम करने में मदद कर सकता है।
- जब आप नई जगह पर जाते हैं और अलग अलग लोगों से मिलती है तो आपकी रचनात्मकता बढ़ती है। नए अनुभवों से मस्तिष्क उत्तेजित होता है आपके सोचने समझने की क्षमता सुधरती है।
यह भी पढ़ें-गर्दन का रंग हो रहा है गहरा और लटकने लगा है पेट, जरूर करवाएं ये टेस्ट
- आउटिंग से अपका दिमाग खुलता है। आप चुनौतियों पर काबू पाने के गुण सीखते हैं। इससे आप चैलेंजिंग स्थिति में खुद को मजबूती से खड़ा कर सकते हैं। आपके अंदर प्रॉब्लम सॉल्विंग गुण विकसित होता है जिससे आप दैनिक जीवन में भी परेशानियों का सामना आसानी से कर पाते हैं।
- आउटिंग करने से आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ती है। आप सकारात्मक सोचते हैं, आपका फोकस बढ़ता है। किसी भी चीज को लेकर एंग्जाइटी,चिंता और डर की भावना कम होती है।
यह भी पढ़ें-बरसात में क्यों बढ़ जाता है जोड़ों का दर्द?
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।
Image Credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों