High BP and Stroke during Winter: अलग-अलग मौसम में अलग-अलग बीमारियों की संभावना बनी रहती है। यह उम्र के हिसाब से कम या ज्यादा हो सकती है। सर्दियों में कफ, कोल्ड, डाइजेशन से जुड़ी दिक्कतों के अलावा हाई बीपी की समस्या भी ज्यादा बढ़ जाती है। बीपी बढ़ने पर स्ट्रोक का खतरा भी बना रहता है। सर्दियों में बीपी पेशेंट्स को अपना खास ख्याल रखना चाहिए। स्ट्रोक क्यों होता है और सर्दियों में स्ट्रोक का खतरा क्यों बढ़ जाता है, इस बारे में एक्सपर्ट से जानते हैं। यह जानकारी डॉक्टर विनीत बंगा, एसोसिएट डायरेक्टर, न्यूरोलॉजी, बीएलके मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, दे रहे हैं।
जिन लोगों को हाई बीपी की समस्या है, उन्हें सर्दियों में अपना ज्यादा ख्याल रखने की जरूरत होती है क्योंकि ऐसे लोगों को सर्दियो में स्ट्रोक का खतरा ज्यादा रहता है। ठंड की वजह से हमारी खून की वाहिकाएं संकरी होने लगती हैं। ऐसा शरीर में गर्मी बनाए रखने के नेचुरल प्रोसेस की वजह से होता है। जिन लोगों को हाई बीपी है, रक्त वाहिकाओं के संकरी होने के कारण उनका बीपी और बढ़ सकता है। जिससे कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम पर भी असर होता है। ठंडा मौसम और बढ़ा हुआ बीपी, स्ट्रोक का कारण बनता है। इस पर तुरंत ध्यान देने की जरूरत होती है।
सर्दियों में बीपी और स्ट्रोक के पीछे लाइफस्टाइल से जुड़े बदलाव भी होते हैं। ठंडे मौसम में फिजिकल एक्टिविटी कम हो जाती है और लोगों की डाइट भी अक्सर बढ़ जाती है। इस मौसम में लोग ज्यादातर हाई सोडियम फूड लेते हैं, जिससे वेट गेन और हाई बीपी की समस्या देखने को मिलती है। इसलिए, सर्दियों में हेल्दी लाइफस्टाइल को मेंटेन करना जरूरी है।
यह भी पढ़ें- Low Blood Pressure: लो बीपी के इन 5 संकेतों को न करें नजरअंदाज
यह विडियो भी देखें
अगर आपको हाई बीपी है, तो सर्दियों में इसे रेगुलर मॉनिटर करें। बीपी में उतार-चढ़ाव होने पर उसे नजरअंदाज न करें और डॉक्टर की सलाह लें। सही खान-पान और समय पर दवाईयां लेना, सर्दियों में स्ट्रोक के खतरे को कम कर सकता है।
यह भी पढ़ें- हाई बीपी को मेंटेन करने में मददगार हैं ये होममेड ड्रिंक्स
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।