प्रेग्नेंसी में क्यों बढ़ जाती है Belly Itching?

प्रेग्नेंसी में कई तरह की दिक्कत होती है इन्हीं में से एक है बेली में खुजली की समस्या ,आइए जानते हैं ऐसा क्यों होता है।

  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-07-23, 15:33 IST
belly itching in pregnancy

जैसे-जैसे आपका शरीर गर्भावस्था के परिवर्तनों से गुजरता है आपको कई तरह के लक्षणों का अनुभव हो सकता है। इसमें से सबसे आम है पेट में खुजली होना लोगों को यह छोटी सी बात लगती है लेकिन गर्भवती महिलाओं के लिए यह एक सुविधाजनक अनुभव हो सकती है आइए जानते हैं प्रेगनेंसी में बेली इचिंग क्यों होती है इसके क्या कारण है इसको लेकर हमने एक्सपर्ट से बात की। Dr Manisha Tomar, Senior Consultant, Obstetrician and Gynecologist, Motherhood Hospital, Noida इस बारे में जानकारी दे रही हैं।

प्रेग्नेंसी में क्यों बढ़ जाती है Belly Itching?

Belly itching pregnancy

  • इसका सबसे बड़ा कारण है त्वचा में खिंचाव होना, गर्भावस्था के दौरान पेट में खुजली का सबसे साफ कारण त्वचा में खिंचाव है। जैसे-जैसे आपका बच्चा बढ़ता है गर्भाशय में खिंचाव होता है। इससे आपकी नाभि के आसपास खुजली हो सकती है। इसके अलावा आपके पेट, स्तनों जांघों पर खिंचाव के निशान दिखाई दे सकते हैं, क्योंकि आपकी त्वचा तेजी से विकास को बनाए रखने के लिए संघर्ष करती है।
  • गर्भावस्था के दौरान हार्मोनल परिवर्तन के कारण त्वचा शुष्क हो सकती है, जिससे पेट में खुजली बढ़ सकती है जैसे-जैसे आपकी त्वचा नमी और लोच होती है। खुजली और असुविधाजनक हो सकती है। यह सूखापन आपके पेट सहित आपके शरीर के किसी भी अंग को प्रभावित कर सकता है।
  • प्रुरिटिक अर्टिकेरियल पपल्स एंड प्लाक ऑफ प्रेगनेंसी, यह एक ऐसी स्थिति है जो 160 गर्भधारण में से लगभग एक को प्रभावित करती है। इसके कारण त्वचा पर, पेट, जांघों और नितंबों पर छोटे-छोटे लाल उभार विकसित हो जाते हैं। यह खुजली वाले पैच बन सकते हैं, जो की बहुत ही असुविधाजनक हो सकते हैं। आमतौर पर गर्भावस्था के बाद यह ठीक हो जाता है।
  • पेम्फिगॉइड जेस्टेशनिस एक दुर्लभ ऑटोइम्यून विकार है जो 40 से 50 हजार गर्भधारण में से लगभग 1 को प्रभावित करता है। इससे पेट पर बहुत खुजलीदार दाने हो जाते हैं, जो गर्भावस्था के दौरान किसी भी समय शुरू हो सकते हैं। जबकि दूसरी या तीसरी तिमाही में इसके होने की अधिक संभावना है।

यह भी पढ़ें-पैनिक अटैक क्यों आता है? जानें लक्षण और बचाव के उपाय

itching during pregnancy

  • प्रेग्नेंसी में इंट्राहेपेटिक कोलेस्टेसिस एक ऐसी स्थिति है जो लिवर को पित्त जारी करने से रोकती है, जिससे लिवर और रक्त प्रवाह में पित्त का निर्माण होता है। इससे हाथों और पैरों पर अत्यधिक खुजली हो सकती है, जो पेट सहित शरीर के अन्य क्षेत्रों में फैल सकती है।

यह भी पढ़ें-क्या प्राइवेट पार्ट के बाल भी होते हैं सफेद? एक्सपर्ट से जानें सही हाइजीन टिप्स

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP