herzindagi
How do I prevent forehead acne

माथे पर बार-बार निकलता है पिंपल? स्किन एक्सपर्ट बता रही हैं इसके कारण

क्या आपके माथे पर भी बार-बार पिंपल्स निकल आते हैं? यहां वो 6 कारण बताए गए हैं जो माथे पर बार-बार पिंपल होना का कारण बनते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-10-20, 12:54 IST

What Causes Acne On Forehead Only: पिंपल्स होना काफी आम समस्या है लेकिन ये आपकी खूबसूरती का दुश्मन होता है। इससे तकलीफ तो होती है साथ ही ये सुंदरता में भी ग्रहण लगा देता है। वैसे तो सबकी अपनी-अपनी स्किन टाइप होती है। कई ऐसे लोग हैं जिनका चेहरा बिल्कुल सही रहता है और माथे पर बार-बार पिंपल्स निकलता है। आखिर ऐसा क्यों होता है? आइए एक्सपर्ट से फॉरहेड पिंपल निकलने की क्या वजह होती है? इस बारे में जानकारी दे रही हैं स्किन एक्सपर्ट डॉ. जय श्री शरद

माथे पर क्यों निकलता है बार-बार पिंपल्स?

FUNGAL ACNE

  • एक्सपर्ट कहती हैं कि ये बेसिक हार्मोनल पिंपल भी हो सकता है। 
  • अगर आपके सिर पर रूसी है या मैलासेजिया नाम का यीस्टसंक्रमण है तो ये माथे पर टपक कर आ सकता है और ये भी मुंहासे दे सकता है।
  • इसके अलावा अगर आप हेयर बैंग रखती हैं तो भी आपको पिंपल हो सकता है। दरअसल आपके बैंक पर तेल, डस्ट, मैल हो सकते हैं जो आपके रोम छिद्रों को बंद कर सकते हैं और आपको एक्ने की समस्या हो जाती है।
  • अगर आप बालों में तेल, हेयर क्रीम, हेयर मास्क लगाते हैं तो ये भी आपके माथे पर लग सकता है और पिंपल्स का कारण बनता है।
  • अगर आप कंडीशनरको अच्छी तरह से नहीं धोते हैं और कंडीशनर लगाने के बाद चेहरा क्लीनर से साफ नहीं करते हैं तो कंडीशनर की थोड़ी मात्रा भी आपके छिद्रों को बंद कर सकती है और आपके माथे पर मुंहासे पैदा कर सकती है।

यह भी पढ़ें-फोरहेड पिंपल्स के लिए करें ये काम, कम हो जाएगी समस्या

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Jaishree Sharad (@drjaishreesharad)

  • अगर आप बंडाना ( Bandana) बहुत ही तेज बांधते हैं तो ये लगातार आपके माथे से घर्षण करता है और इससे आपकी ऑयल ग्लैंड अधिक तेल स्रावित करने के लिए उत्तेजित हो जाती है इससे भी रोम छिद्र बंद हो जाती है और मुंहासे की समस्या हो जाती है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-Pimples On Face: पिंपल्स के कारण छिन गया है चेहरे का नूर? इन घरेलू उपाय से कम करें यह समस्या

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

 

Image Credit: Freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।