How To Get Rid Of Pimples: ऑयली और गंदगी के कारण चेहरे पर मुंहासे होते हैं। इसके अलावा पेट संबंधित गड़बड़ी की वजह से भी चेहरे पर मुंहासे होने लगते हैं। खासतौर पर टीनएज के दौरान यह समस्या अधिक हो जाती है, क्योंकि इस दौरान शरीर में हार्मोनल बदलाव होते हैं।
पिंपल्स होने के कारण चेहरे का नूर कम होने लगता है। पिंपल्स के निशान भी चेहरे पर पड़ जाते हैं। बाजार में एक्ने-रिमूवल क्रीम मिलती हैं, लेकिन यह इतनी असरदार नहीं होती हैं। मुंहासों की समस्या को कम करने के लिए आप शहनाज हुसैन द्वारा बताए गए घरेलू नुस्खे भी आजमा सकती हैं।
पिंपल्स के कारण चेहरा भद्दा नजर आने लगा है, तो इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल करें। गुलाब जल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। इसके उपयोग से आंखों की सूजन से लेकर पोर्स को श्रिंक किया जा सकता है। पिंपल्स पर ऐसे करें गुलाब जल का उपयोग-
त्वचा को फ्रेश और मॉइश्चराइज बनाए रखने के लिए खीरे के रस का इस्तेमाल किया जाता है। ऑयली स्किन के कारण चेहरे पर पिंपल्स हो जाते हैं। ऐसे में खीरे के उपयोग से फायदा होगा। खीरे में एस्ट्रिजेंट इफेक्ट पाया जाता है। खीरा चेहरे पर मौजूद तेल को सोख लेता है, जिससे पिंपल्स नहीं होते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: इन बातों का रखेंगी ध्यान तो कम हो जाएगी एक्ने ब्रेकआउट की समस्या
इसे भी पढ़ें: Skin Care Tips: चेहरे पर होने वाले छोटे दानों से ऐसे पाएं छुटकारा
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।