शैम्पू और कंडीशनर हर किसी के बालों की देखभाल की दिनचर्या का एक बेसिक स्टेप हैं। हमें पता है कि शैंपू हमारे बालों को साफ करता है। स्कैल्प और बालों में हो रही गंदगी और ऑयलीनेस को दूर करने के लिए शैंपू इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन कंडीशनर कितना जरूरी है?
क्या आपको वास्तव में उसकी आवश्यकता है? हेयर कंडीशनर को क्या रोजाना उपयोग करना चाहिए? ये सवाल क्या आपके मन भी उठे हैं? इन सवालों का जवाब सेलिब्रिटी कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट, डॉ. चित्रा आनंद ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दिया है।
चलिए इस आर्टिकल में जानते हैं कि कंडीशनर का क्या काम और क्या वाकई यह बालों के लिए जरूरी है?
कंडीशनर बालों की चमक, स्मूथ और नमी के स्तर को बढ़ावा देने के लिए पौष्टिक एजेंट है। यह आम तौर पर तेल, हुमेक्टैंट, सिलिकॉन और प्रोटीन जैसे पोषण सामग्री के साथ तैयार किए जाते हैं जो आपके बालों की फ्रिजीनेस, रूखेपन और डलनेस पर काम करते हैं।
View this post on Instagram
सरल शब्दों में कंडीशनर बालों की स्टेबिलिटी के लिए जरूरी है। इसका मुख्य लाभ यह है कि बालों में एक अच्छा संतुलन बनाता है और बाल मैनेजेबेल लगते हैं। डॉ. चित्रा आनंद कहती हैं, 'आपको हेयर कंडीशनर की आवश्यकता हर समय नहीं होती। ऐसा जरूरी नहीं कि आप अपने बालों को धोते वक्त हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल करते हीं। एक शैम्पू आपके बालों को साफ और हेल्दी रखने के लिए काफी होता है। हालांकि अगर आपके बाल बहुत ड्राई, फ्रिजी और डैमेज हैं तो कंडीशनर उनका मॉइश्चर लॉक करने का काम कर सकता है।'
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: बालों का झड़ना रोकना चाहती हैं तो जानें कंडीशनर सही ढंग से लगाने का तरीका
इससे बालों को पोषण मिलती है और एक अच्छी चमक मिलती है। कंडीशनर की कंडीशनिंग इंग्रीडिएंट्स बाल को नमी पहुंचाते हैं और बालों को रूखा और उलझने होने से बचाते हैं।
जब आपके बालों के सिरे ब्रिटल और रूखे हो जाते हैं तो वे दोमुंहे होने लगते हैं। इसे स्प्लिट एंड्स के रूप में जाना जाता है। ये दोमुंहे बाल वास्तव में समस्या पैदा करते हैं क्योंकि ये बालों के विकास को बाधित करते हैं। डीप कंडीशनर की मदद से यह समस्या कम हो सकती है। ड्राई और ब्रिटल एंड्स नहीं रहते और बाल कोमल बनते हैं (दो मुंहे बालों के लिए होम रेमेडी)।
हेयर कंडीशनर बालों को मैनेज करने में मदद करता है। कई बार शैंपू से बाल फ्रिजी और चिपचिपे होने लगते हैं। कंडीशनर बालों को गहरा पोषण प्रदान करके, फ्रिज और रूखेपन को कम करता है। यह प्रबंधनीयता में सुधार करता है।
इसे भी पढ़ें:रूखे और बेजान बालों से निजात दिला सकता है ये होममेड कंडीशनर, जानिए बनाने का तरीका
अगर आपके बाल भी बहुत ड्राई और दोमुंहे हो रहे हैं तो आपको हेयर कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।