स्लीप पैरालिसिस एक ऐसी स्थिति होती है, जिसके बारे में अधिकतर लोगों को पता ही नहीं होता है। स्लीप पैरालिसिस की समस्या होने पर व्यक्ति को उठने के बाद भी अपने शरीर के साथ तालमेल बिठाने में दिक्कत होती है। नींद से जागने के बाद भी व्यक्ति के लिए उठना या हिलना-डुलना असंभव हो जाता है।
इस स्थिति को लोग बहुत अधिक गंभीरता से नहीं लेते हैं, लेकिन वास्तव में यह स्थिति काफी खतरनाक हो सकती है। जब आप खुद को हिला नहीं पाते हैं तो कभी-कभी व्यक्ति का दम भी घुटने लगता है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको स्लीप पैरालिसिस के बारे में विस्तारपूर्वक बता रहे हैं-
स्लीप पैरालिसिस एक ऐसी स्थिति है, जिसमें व्यक्ति का शरीर कुछ देर के लिए तकवाग्रस्त हो जाता है। आमतौर पर यह स्थिति तब होती है, जब कोई व्यक्ति सोने या जागने वाला होता है। इस स्थिति में व्यक्ति चाहकर भी अपने अंगों को हिला-डुला नहीं पाता है। यह स्थिति कुछ देर के लिए होती है, उसके बाद व्यक्ति सामान्य हो जाता है।
इसे भी पढ़ें-बार-बार एंग्जायटी की होती हैं शिकार तो एक्सपर्ट से जानें इसे कम करने का तरीका
स्लीप पैरालिसिस आमतौर पर दो में से एक बार होता है। यदि यह तब होता है जब आप सो रहे होते हैं, तो इसे प्रीडॉर्मिटल स्लीप पैरालिसिस कहा जाता है। यदि ऐसा तब होता है जब आप जाग रहे होते हैं, तो इसे पोस्टडॉर्मिटल स्लीप पैरालिसिस कहा जाता है।(तनाव के लिए करें ये योग)
स्लीप पैरालिसिस के पीछे कई कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। मसलन, नींद की कमी से लेकर कुछ दवाओं का सेवन करना, तनाव व एंग्जाइटी, अल्कोहल का सेवन या स्लीप पैरालिसिस की फैमिली हिस्ट्री आदि ऐसे कुछ कारण हैं, जो स्लीप पैरालिसिस की समस्या को जन्म दे सकते हैं या फिर उसे बद से बदतर बना सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें-ओवर स्लीपिंग के कारण आपको हो सकती हैं ये स्वास्थ्य समस्याएं
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।