heat syncope

क्या होता है हीट सिंकोप? इसकी चपेट में आने से क्या-क्या दिक्कत हो सकती है?

अक्सर कुछ लोग लंबे वक्त तक धूप में खड़े होकर काम करते-करते बेहोश होकर गिर जाते हैं। इस स्थिति को हम हीट सिंकोप के नाम से जानते हैं।
Editorial
Updated:- 2024-06-04, 22:46 IST

पूरे उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर देखने को मिल रहा है। पिछले कई दिनों से तापमान के बढ़ने का सिलसिला लगातार जारी है।  कुछ राज्यों में तो तापमान 50 डिग्री पार कर गया है। तपती गर्मी में सिर्फ गर्मी ही नहीं लगती बल्कि कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। गर्मियों के मौसम में अक्सर लोग धूप में खड़े होकर काम करते करते बेहोश हो जाते हैं। इस स्थिति को मेडिकल टर्म में हम हीट सिंकोप के नाम से जानते हैं। आइए जानते हैं क्या है यह बला और इसकी चपेट में आने से क्या दिक्कत हो सकती है। Dr. Prashant Sinha, Head- Emergency, PSRI Hospital, New Delhi इस बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

क्या है हीट सिंकोप?

what is heat syncope prevention tips

हीट सिंकोप अधिक गर्मी में लंबे वक्त तक खड़े रहने या काम करने की वजह से होने वाली बेहोशी या चक्कर को कहते हैं। इसमें अचानक व्यक्ति होश खो बैठता है या ब्लैक आउट हो जाता है। एक्सपर्ट बताते हैं की हीट के कारण रक्त वाहिकाएं डायलेट हो जाती हैं यानी कि फैल जाती हैं, इससे ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है। इसके कारण ब्लड लोअर लिम्फ में चला जाता है। इससे कुछ सेकेंड के लिए ब्लड हार्ट की तरफ वापिस जाने में विफल हो जाता है , खून की सप्लाई ब्रेन तक पहुंचने में बाधित हो जाती है। 

यह भी पढ़ें-गर्मियों में वजाइना में बढ़ जाती है बर्निंग सेंसेशन? हो सकते हैं ये चार कारण

हीट सिंकोप होने से पहले कुछ लक्षण नजर आते हैं। जैसे सिर घूमना, चक्कर जैसा महसूस होना, सिर में दर्द होना, सांस फूलना, अचानक से प्यास लगना, थकावट महसूस होना, इन लक्षणों को आप वक्त रहते समझ जाए तो आप पानी पीकर खुद को रिलैक्स कर सकते हैं। जब व्यक्ति डिहाइड्रेट होता है तब हीट सिंकोप का जोखिम और भी ज्यादा बढ़ जाता है।

हीट सिंकोप से कैसे करें बचाव?

what is heat syncope know its symptoms

  • कोशिश करें की पीक आर में घर से बाहर न निकलें।
  • अगर कहीं धूप में बाहर जाने की आवश्यकता पड़ती है तो छायादार जगह पर ही रुकें।
  • गर्मी को रोकने के लिए सूती के कपड़े पहनें, ताकि आपकी स्किन सांस ले पाए। 
  • छतरी या टोपी से शरीर को जितना हो सके ढककर रखें। 
  • जब भी घर से बाहर निकले कुछ ना कुछ खाकर ही निकले, आप फ्रूट्स या इसके जूस पी सकते हैं। 
  • टाइम तो टाइम खुद को हाइड्रेट करते रहें।

यह भी पढ़ें-हीटवेव का शरीर के अंगों पर क्या असर होता है? एक्सपर्ट से जानें

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

 


यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।