क्या आप जानती हैं प्रेग्नेंसी में नाभि कितनी तरह से बदलती है?

क्‍या आपने कभी नोटिस किया है कि प्रेग्‍नेंसी में कुछ महिलाओं की नाभि बाहर की ओर निकल जाती है। ऐसा क्‍यों होता है और क्‍या इससे कोई समस्‍या हो सकती हैं? इस बारे में विस्‍तार जानने के लिए इस आर्टिकल को एक बार जरूर पढ़ें।
 why does your belly button change color during pregnancyimage

प्रेग्‍नेंसी एक महिला के जीवन का सबसे अद्भुत और बदलाव का दौर होता है। इस दौरान प्रेग्‍नेंट महिला के शरीर में कई तरह के बदलाव आते हैं, जिनमें से बहुत ही नॉर्मल और ध्‍यान खींचने वाला बदलाव है नाभि (बेली बटन) का बदलना। आपने अक्सर देखा होगा कि प्रेग्‍नेंसी के दौरान कुछ महिलाओं की नाभि यानि बेली बटन बाहर की ओर निकल जाती है, लेकिन इसमें हैरान होने वाली या घबराने वाली कोई बात नहीं है। यह एक टेम्परेरी बदलाव है, जो यूट्रस के बढ़ने के कारण होता है। अगर आप इसे देखना चाहें, तो आप प्रेग्‍नेंसी की सेकंड ट्राइमेस्टर के दौरान महिला की नाभि में यह बदलाव देख सकती हैं। इस समय के दौरान यूट्रस बढ़ना शुरू हो जाता है और इसका असर पेट की मसल्‍स पर पड़ता है।

आशा आयुर्वेदा क्लिनिक की डायरेक्टर और सीनियर गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्‍टर चंचल शर्मा के अनुसार, ''आपको इन बदलावों को लेकर बिल्कुल भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह नेचुरल प्रोसेस है, जो परमानेंट नहीं होता है। हर महिला का शरीर अलग होता है, इसलिए नाभि में होने वाले बदलाव भी हर महिला में थोड़े भिन्न हो सकते हैं। आइए, यहां हम ऐसे कारणों और तरीकों के बारे में विस्तार से जानते हैं, जो प्रेग्‍नेंसी के दौरान नाभि पर असर डालते हैं और उसे कई तरह से बदल देते हैं।"

नाभि का बाहर निकलना

जब शिशु यूट्रस में बढ़ने लगता है, तब उसे विकसित होने के लिए ज्‍यादा जगह की जरूरत होती है। इसलिए, यूट्रस शिशु की वृद्धि के हिसाब से फैलना शुरू कर देता है। इससे, नाभि बाहर की ओर निकली हुई या चपटी दिखाई देने लगती है। इससे पेट पर बाहरी प्रेशर बढ़ता है, जिससे अंदर की ओर धंसी हुई नाभि धीरे-धीरे बाहर की ओर निकली हुई या फिर पूरी तरह से चपटी दिखाई देने लगती है। यह सबसे आम बदलावों में से एक है।

what happens to your belly button pregnant

नाभि का बड़ा और चपटा दिखना

शिशु का विकास यूट्रस के अंदर होता है और यूट्रस भ्रूण के बढ़ने के साथ-साथ लगातार फैलता जाता है। जैसे-जैसे यूट्रस फैलता है, यह पेट की मसल्‍स और त्‍वचा की दीवार पर लगातार प्रेशर बनाता है। इस इंटरनल प्रेशर के कारण आपकी नाभि नॉर्मल से बड़ी और चपटी दिख सकती है। यह प्रेशर ही नाभि को बाहर की ओर धकेलता है।

इसे जरूर पढ़ें: नाभि से जुड़े इन नुस्खों से दूर करें ये 5 परेशानियां

नाभि के आस-पास दर्द

पेट में लगातार हो रहे खिंचाव और इंटरन प्रेशर के कारण नाभि के आस-पास दर्द और असुविधा महसूस हो सकती है। प्रेग्‍नेंसी के दौरान आपको अपने शरीर में कुछ नए बदलावों का अनुभव हो सकता है। यह खिंचाव नॉर्मल है, लेकिन कुछ महिलाओं को इसमें हल्की परेशानी या खुजली भी महसूस हो सकती है, खासकर जब त्वचा बहुत ज्‍यादा खिंचती है।

Why does your belly pop out when pregnant

नाभि का चपटा होना और त्वचा में खिंचाव

प्रेग्नेंसी एक महिला के लिए निस्संदेह सबसे खूबसूरत अनुभव होता है, लेकिन यह अपने साथ कुछ दर्द और असुविधाएं भी लाता है। पेट का लगातार बढ़ना और इससे होने वाले स्ट्रेच मार्क्स इन्हीं में से एक हैं। ये स्ट्रेच मार्क्स और पेट का बढ़ता आकार नाभि के आस-पास की त्वचा में बहुत ज्‍यादा खिंचाव पैदा करते हैं और इसे चपटा बना देते हैं। कुछ महिलाओं को इस खिंचाव के कारण नाभि के आसपास की त्वचा में रेडनेस या खुजली भी महसूस हो सकती है।

नाभि के रंग में बदलाव

हार्मोनल बदलावों के कारण कुछ महिलाओं की नाभि और उसके आस-पास की त्वचा का रंग गहरा हो सकता है। इसे हाइपरपिग्मेंटेशन कहते हैं और यह अक्सर प्रेग्‍नेंसी के दौरान पेट पर बनने वाली 'लाइनिया नाइग्रा' नाम की डार्क लाइन के साथ भी देखा जाता है। डिलीवरी के बाद यह रंगत धीरे-धीरे नॉर्मल हो जाती है।

प्रेग्‍नेंसी के बाद नाभि का क्या होता है?

यह एक बहुत ही आम सवाल है, जो लगभग हर प्रेग्‍नेंट महिला के मन में आता है। जैसा कि हमने पहले चर्चा की, पेट और नाभि में यह विस्तार परमानेंट नहीं होता है। इसलिए, प्रेग्नेंसी के बाद जब शिशु का जन्म हो जाता है और यूट्रस धीरे-धीरे नॉर्मल साइज वापस आ जाता है, तो नाभि भी नेचुरली सिकुड़ जाती है और प्रेग्नेंसी से पहले जैसी दिखती थी, वैसी ही हो जाती है। यह मानव शरीर की अद्भुत क्षमता का एक और बेहतरीन उदाहरण है कि कैसे यह इतने बड़े बदलावों से गुजर कर वापस अपनी पहली कंडीशन में आ जाता है।

what happens to my belly button during pregnancy

प्रेग्‍नेंसी में नाभि में होने वाले बदलाव शरीर की नॉर्मल प्रतिक्रिया है, जो शिशु के विकास के लिए जगह बनाने और शरीर को तैयार करने से जुड़ी है। इन बदलावों को लेकर परेशान नहीं होना चाहिए बल्कि, इन्हें शरीर के एक खूबसूरत बदलाव के रूप में देखना चाहिए। हालांकि, यदि आपको नाभि के आस-पास दर्द, डिस्‍चार्ज, रेडनेस और सूजन जैसे गंभीर लक्षण महसूस होते हैं, तो तुरंत डॉक्‍टर से बात करें।

इसे जरूर पढ़ें: गर्भधारण के 7 दिन बाद दिख सकते हैं ये 7 लक्षण, हर महिला को होना चाहिए मालूम

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP