herzindagi
what happens if you use too much antibiotics

हर बीमारी में एंटीबायोटिक खाना बन सकता है बड़ी परेशानी की वजह, जानें कैसे

अक्सर लोग सिरदर्द या फीवर होने पर एंटीबायोटिक दवाएं ले लेते हैं और उन्हें आराम भी मिल जाता है। लेकिन, इन दवाओं को अगर आप आए दिन ले रहे हैं, तो यह आपकी सेहत के लिए हानिकारक हो सकता है। हम आपको बताने जा रहे हैं कि एंटीबायोटिक दवाएं कैसे खतरनाक हो सकती हैं? 
Editorial
Updated:- 2025-05-16, 10:41 IST

एंटीबायोटिक दवाएं बैक्टीरियल इंफेक्शन से लड़ने में मदद करती हैं। इन दवाओं ने कई खतरनाक बीमारियों को ठीक करने और बहुत से लोगों की जान बचाने में बड़ी भूमिका निभाई है। लेकिन, अगर एंटीबायोटिक दवाओं का इस्तेमाल सही तरीके से न किया जाए या जितनी जरूरत हो उससे ज्यादा इनका सेवन किया जाए, तो यह हमारी सेहत के लिए बहुत हानिकारक हो सकती हैं। आइए स्टेरिस हेल्थकेयर के डायरेक्टर और CEO जीवन कसारा से समझते हैं कि कैसे एंटीबायोटिक दवाएं खतरनाक हो सकती हैं। 

एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस 

एंटीबायोटिक रेजिस्टेंस का मतलब है, जब हम ज़्यादा एंटीबायोटिक दवाएं खाते हैं, तो बैक्टीरिया उन दवाओं से लड़ने के लिए ताकतवर बन जाते हैं। ये ताकतवर बैक्टीरिया 'सुपरबग' कहलाते हैं और इन पर दवाएं काम नहीं करतीं। इससे जो बीमारियां पहले आसानी से ठीक हो जाती थीं, उन्हें अब ठीक करना मुश्किल हो जाता है।

इसे भी पढ़ें- तपती गर्मी में कहीं खराब न हो जाए आपका पेट,इन टिप्स से रखें ख्याल

पाचन तंत्र पर असर 

side effect of antibiotic

हमारे पेट में कुछ अच्छे बैक्टीरिया भी होते हैं जो खाना पचाने और हमें स्वस्थ रखने में मदद करते हैं। एंटीबायोटिक दवाएं सिर्फ बुरे बैक्टीरिया को ही नहीं मारतीं, बल्कि अच्छे बैक्टीरिया को भी खत्म कर देती हैं। इसकी वजह से पेट खराब हो सकता है, गैस बन सकती है , दस्त लग सकते हैं और डायजेशन प्रॉब्लम भी हो सकती है। ये दवाएं हमारी बीमारियों से लड़ने की ताकत को भी कमजोर कर सकती हैं।

साइड इफेक्ट्स और एलर्जी

ज्यादा एंटीबायोटिक खाने से कुछ बुरे असर भी हो सकते हैं जैसे उल्टी आना, चक्कर आना, शरीर पर दाने निकलना या एलर्जी होना। कुछ मामलों में तो बहुत गंभीर एलर्जी भी हो सकती है, जिसे एनाफिलैक्सिस कहते हैं और यह जान भी ले सकती है। आप जितनी ज्यादा एंटीबायोटिक खाएंगे, इनके साइड इफेक्ट्स का खतरा उतना ही बढ़ेगा।

इसे भी पढ़ें- Summer Allergies: गर्मी में क्यों आती है ज्यादा छींकें? जानें क्या है एलर्जी का कारण और ट्रीटमेंट

शरीर के जरूरी अंगों को नुकसान

antibiotic over dose

हमारे शरीर के कुछ जरूरी अंग जैसे लीवर और किडनी, एंटीबायोटिक दवाओं को शरीर से बाहर निकालने का काम करते हैं। अगर हम बार-बार और बहुत समय तक एंटीबायोटिक खाते रहते हैं, तो इन अंगों को नुकसान पहुंच सकता है।

वायरस के इलाज में बेवजह इस्तेमाल

सर्दी-जुकाम और फ्लू जैसी बीमारियां वायरस की वजह से होती हैं और एंटीबायोटिक दवाएं वायरस पर काम नहीं करतीं। लेकिन फिर भी कुछ लोग इन बीमारियों में एंटीबायोटिक खाते हैं, जिससे उन्हें कोई फायदा तो नहीं होता बल्कि नुकसान जरूर होता है। 

सलाह- इसलिए जरूरी है कि एंटीबायोटिक हमेशा डॉक्टर से पूछकर ही खाएं। अपनी मर्जी से इलाज करने के बजाय, डॉक्टर जो दवा और जितनी मात्रा में खाने को कहें, उतना ही खाएं। इससे न सिर्फ आप ठीक रहेंगे, बल्कि आगे भी ये दवाएं काम करती रहेंगी।

हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।