जोड़ों में दर्द, अकड़न, सूजन, चलने में परेशानी... यह सब उम्र बढ़ने का संकेत माना जाता था। अमूमन यह सारी परेशानियां 50 के बाद ही घेरती थी। लेकिन अब हालात एकदम से उलट हो गए हैं। आजकल तो 25 से 30 साल का व्यक्ति भी घुटनों में दर्द, पीठ में दर्द और कूल्हों के दर्द से परेशान है। आखिर क्या कारण हैं,जो 60 की उम्र वाली परेशानी 30 की उम्र में हो रही है। इस बारे में जानने के लिए हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की। डॉक्टर हरीश तलरेजा कंसलटेंट ऑर्थोपेडिक मणिपाल हॉस्पिटल जयपुर ने इस बारे में जानकारी दी है।
30 की उम्र में 60 जैसा हो रहा है जोड़ों में दर्द?
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन की रिपोर्ट के मुताबिक अमेरिका में 65 साल से कम उम्र के हर तीन में से एक वयस्क को किसी न किसी तरह से अर्थराइटिस घेर चुका हैऔर यही ट्रेंड भारत समेत बाकी देशों में भी देखने को मिल रहा है।
एक्सपर्ट बताते हैं कि ऑफिस की कुर्सी हो या मोबाइल स्क्रीन आजकल युवा हर दिन 8 से 10 घंटे लगातार बैठकर बिताते हैं इसे पॉस्चर खराब होता है। मांसपेशियों की ताकत कम हो जाती है और जोड़ों पर सीधा दबाव बढ़ता है।
एक तरफ जहां कुछ लोग वर्कआउट कर नहीं रहे हैं, तो दूसरी तरफ लोगों में इस कदर वर्कआउट करने का खुमार छाया हुआ है कि वह जरूर से ज्यादा ट्रेनिंग कर ले रहे हैं। इसके कारण भी शरीर को पर्याप्त रेस्ट नहीं मिलता है और जोड़ों में सूजन मसल्स का इंबैलेंस चोट या टिशु डैमेज हो सकता है।
मीठा, प्रोसेस्ड फूड और फास्ट फूड सिर्फ वजन ही नहीं बढ़ाते, बल्कि शरीर में क्रॉनिक इन्फ्लेमेशन भी बढ़ाते हैं, जिससे जोड़ों पर दबाव पड़ता है। वहीं कई बार दर्द होता है, तो हल्के में लिया जाता है। लेकिन वही दर्द धीरे-धीरे क्रॉनिक समस्या बन जाता है, जो आगे जाकर सर्जरी तक की नौबत तक पहुंच जाता है।
यह भी पढ़ें-क्या आपकी भी उम्र 25 से 35 साल के बीच हैं? जरूर करवाएं ये 4 टेस्ट
शुरुआती लक्षण क्या है?
- लगातार जोड़ों में दर्द खासकर बैठने या वर्कआउट करने के बाद
- सुबह उठते ही जॉइंट में अकड़न कम से कम 30 मिनट तक
- सूजन या गर्माहट खासकर घुटनों कलाइयों और उंगलियों में।
- चलने झुकने या घूमने में कठिनाई।
- सामान्य गतिविधि के बाद भी मांसपेशियों में थकावट
अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।
Image Credit:Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों