Frequent Urination Cause: यूरिन पास करना बेहतर हेल्थ की तरफ इशारा करता है। एक हेल्दी व्यक्ति दिन में ज्यादा से ज्यादा 6 से 7 बार पेशाब करता है। अगर आप पानी ज्यादा पी रहे हैं तो इससे थोड़ा ज्यादा बार भी हो सकता है जैसे 7 से 10 बार व्यक्ति पेशाब कर सकता है। लेकिन आप अगर इससे ज्यादा बार पेशाब कर रहे हैं तो इसे नजरअंदाज करने की भूल ना करें क्यों कि ये कुछ गंभीर समस्याओं की तरफ इशारा हो सकता है। आइए हेल्थ एक्सपर्ट से जानते हैं बार-बार पेशाब आना किन बीमारियों की तरफ इशारा हो सकता है। इस बारे में जानकारी दे रहे हैं डॉ. विकास अग्रवालDirector & HOD – Robotic Urology, Kidney Transplant, Uro Oncology, Andrology & Male Infertility,Aakash Healthcare
बार-बार पेशाब आने के पीछे का कारण? (What diseases cause frequent urination)
यूटीआई (UTi)
आपको यूटीआई यानी कि यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन भी हो सकता है। ये समस्या तब होती है जब यूरिनरी ब्लैडर और उसकी नली बैक्टीरिया से संक्रमित हो जाती है। दरअसल जो बैक्टीरिया होते हैं वो मूत्रमार्ग के माध्यम से मूत्र पथ में प्रवेश करते हैं और तेजी से अंदर फैलने लगते हैं। इसके कारण मूत्राशय की परत में सूजन और जलन हो जाती है। जब मूत्राशय की दीवार पर जलन होती है तो इस कारण आपको यूरिनरी ब्लैडर खाली करने की इच्छा होती है। हालांकि आप जब भी पेशाब करते हैं तो पेशाब की मात्रा सामान्य से काफी कम होती है। आपको बता दें कि यूटीआई ई-कोलाई बैक्टीरिया से होता है और ज्यादातर ये महिलाओं को ही होता है।
डायबिटीज
एक्सपर्ट के मुताबिक डायबिटीज की समस्या में भी आपको जरूरत से ज्यादा पेशाब करने की इच्छा होती है। दरअसल जब डायबिटीज (डायबिटीज मैनेज करने का आयुर्वेदिक उपाय) की समस्या होती है तो खून में शुगर की मात्रा बढ़ जाती है,एक्स्ट्रा शुगर को छानने और अवशोषित करने के लिए किडनी को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है। इससे आपको बार-बार पेशाब करने की इच्छा होती है।
किडनी की समस्या
किडनी हमारे शरीर में फिल्टर का काम करती है, लेकिन जब किडनी डैमेज हो जाती है तो इससे आपको बार-बार यूरिन पास करने की इच्छा होती है। क्यों कि जो भी आप तरल पदार्थ पीते हैं उससे किडनी पर दबाव बढ़ जाता है। किडनी (किडनी को हेल्दी रखने के लिए ये 7 आदतें छोड़ दें) बिना फिल्टर किए हुए ही तरल पदार्थों को पास करना शुरू कर देती है। इसलिए आपको बार-बार पेशाब करने की इच्छा होती है।
यह भी पढ़ें-यूरिन करने में होती है तकलीफ? ये हो सकते हैं कारण
एक्सपर्ट के मुताबिक प्रेग्नेंसी, मेनोपॉजी और ओवेरियन कैंसर में भी ज्यादा से ज्यादा पेशाब करने की इच्छा होती है ऐसे में जरूरी है कि अगर आपको समस्या हो रही है तो डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें।
यह भी पढ़ें-यूरिन होल्ड करने पर क्या होता है आपके शरीर में?
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट और जिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों