herzindagi
signs your gut is unhealthy

गट हेल्थ के खराब होने का इशारा है ये लक्षण, न करें नजरअंदाज

अगर आपके शरीर में भी इस तरह के लक्षण नजर आ रहे हैं तो आपको सचेत होने की जरूरत है। ये आपकी गट हेल्थ के अच्छे ना होने की तरफ इशारा करते हैं।
Editorial
Updated:- 2023-04-28, 18:32 IST

गट हेल्थ का मतलब सिर्फ डाइजेशन का हेल्दी होना नहीं है बल्कि इससे कहीं ज्यादा है। गट हेल्थ बहुत जरूरी है क्योंकि इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर शरीर में कई लक्षण नजर आने लगते हैं। हमारे गट में गुड और बैड दोनों तरह के बैक्टीरिया मौजूद होते हैं और हमारी ओवरऑल हेल्थ के लिए गट का हेल्दी होना बहुत जरूरी है। अक्सर लोगों को गट हेल्थ कितनी जरूरी है इस बारे में जानकारी नहीं होती है और इस वजह से वो गट हेल्थ पर कम ध्यान देते हैं। गट के अंदर अरबो-खरबो बैक्टीरिया मौजूद होते हैं। ये बैक्टीरिया यूं तो पूरे शरीर को प्रभावित करते हैं। खासतौर पर हार्मोन्स के संतुलन के लिए गट हेल्थ का सही होना बहुत जरूरी है। खराब गट हेल्थ हमारे पाचन से लेकर इम्यून सिस्टम तक सब पर खराब असर डालती है। डाइटीशियन और गट हेल्थ एक्सपर्ट मनप्रीत ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बारे में जानकारी दी है। आइए जानते हैं कि गट हेल्थ खराब होने पर शरीर में कौन से लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

पाचन तंत्र से जुड़ी दिक्कते

poor gut health symptoms

आपकी गट हेल्थ अच्छी न होने पर सबसे पहले पाचन तंत्र में गड़बड़ी दिखाई देने लगती है। ब्लोटिंग, गैस, एसिडिटी, सीने में जलन, डायरिया, पेट का सही से साफ ना होना और भी पाचन तंत्र से जुड़ी कई समस्याएं इस बात की तरफ इशारा करती हैं कि आपकी गट हेल्थ सही नहीं है।

एनर्जी में कमी

गट हेल्थ का संबंध सिर्फ पाचन तंत्र से नहीं होता है बल्कि ओवरऑल हेल्थ के लिए ये बहुत जरूरी है। अगर आपको कमजोरी महसूस हो रही है, शरीर थका हुआ रहता है या फिर डिप्रेशन और मूड स्विंग्स की समस्या है तो ये भी खराब गट हेल्थ का लक्षण हो सकता है।

यह भी पढ़ें- इन घरेलू विकल्पों को अपना के शरीर में पानी की कमी को किया जा सकता है पूरा

स्किन से जुड़ी परेशानी

जब हमारा शरीर अंदर से स्वस्थ नहीं होता है तो इसका असर हमारी स्किन पर भी नजर आने लगता है। खराब गट हेल्थ हमारे इन्टेगुमेंटरी सिस्टम पर भी असर डालती है। गट हेल्थ खराब होने पर एक्ने, ड्राई स्किन, एक्जिमा, सोरायसिस जैसी स्किन से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं। (वर्किंग महिलाओं के लिए हेल्दी फूड्स)

हार्मोनल इंबैलेंस

यह विडियो भी देखें

गट हेल्थ खराब होने का असर हमारे हार्मोन्स पर भी पड़ता है। इसकी वजह से पीएमएस, हैवी पीरियड्स, पीरियड्स का नियमित न होना, वजन बढ़ना, पीसीओडी/पीसीओएस और थायराइड जैसी हार्मोन्स से जुड़ी समस्याएं हो सकती हैं।

यह भी पढ़ें- गट हेल्थ का ख्याल रखने के लिए एक्सपर्ट के बताए यह टिप्स अपनाएं

यहां देखें एक्सपर्ट का पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Hormone Balance and Gut health Dietitian (@dietitian_manpreet)

इम्यून सिस्टम का कमजोर होना

स्वस्थ रहने के लिए हमारी इम्यूनिटी का अच्छा होना बहुत जरूरी है। खराब गट हेल्थ हमारे इम्यून सिस्टम को कमजोर करती है जिससे ऑटो-इम्यून डिजीज, कई तरह के इंफेक्शन्स और एलर्जी हो सकती हैं।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।