प्यार बढ़ाने के चक्कर में आप भी खाते हैं जूठा? हो सकती हैं ये बीमारियां

क्या आप भी पार्टनर से प्यार बढ़ाने के चक्कर में जूठा खाना खाते हैं तो जान लीजिए इसके गंभीर नुकसान
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-09-26, 17:24 IST
Health risks of eating jutha khana

जूठा खाना खाने के नुकसान

sharing food

  • दूसरे का झूठा खाना है खाने से आपको एलर्जी जैसी समस्या पैदा हो सकती है। दरअसल जब एक व्यक्ति खाना खाता है तो उसके खाने में लार मिली हो सकती है और यही लार दूसरे व्यक्ति में एलर्जी पैदा कर सकती है। कई बार इसके कारण मुंह में अल्सर हो जाता है। जीभ पर छाले हो सकते हैं।
  • जब आप किसी का झूठ खाते हैं तो उसके मुंह में मौजूद बैक्टीरिया और कीटाणु आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं, जिससे आपको बैक्टीरियल इन्फेक्शन का खतरा हो जाता है। इसके कारण गले में खराश, बुखार और अन्य संक्रमण हो सकते हैं।
  • अगर सामने वाले व्यक्ति को पहले से ही सर्दी, फ्लू जैसे शिकायत है और आप उसका झूठा खाना खाते हैं तो इससे आप भी वायरस की चपेट में आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें-डिलीवरी के बाद कितने दिनों तक सेक्शुअल रिलेशन से बचना चाहिए?

mouth ulcer

  • झूठा खाना खाने से आपको डायरिया और फूड प्वाइजनिंग जैसी समस्या भी हो सकती है। सामने वाले व्यक्ति के मुंह में अगर हानिकारक बैक्टीरिया मौजूद है तो यह आपके पेट में जाकर पाचन तंत्र पर हमला कर सकता है। इसके कारण आपको डायरिया और फूड प्वाइजनिंग जैसी समस्या हो सकती है।
  • झूठा खाना खाने से मसूड़ों और दांतों की बीमारियां भी हो सकती है। अगर सामने वाले व्यक्ति को दांतों या मसूड़ों से संबंधित कोई बीमारी है तो वह आप के मुंह में आ सकती है।

यह भी पढ़ें-चॉकलेट सिस्ट क्या है? जानें इसके लक्षण और कारण

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP