herzindagi
Health risks of eating jutha khana

प्यार बढ़ाने के चक्कर में आप भी खाते हैं जूठा? हो सकती हैं ये बीमारियां

क्या आप भी पार्टनर से प्यार बढ़ाने के चक्कर में जूठा खाना खाते हैं तो जान लीजिए इसके गंभीर नुकसान
Editorial
Updated:- 2024-09-26, 17:24 IST

हम भारतीय लोग हर चीज में प्यार ढूंढ लेते हैं। ऐसा ही कुछ जूठा खाने को लेकर है। जहां बाकी देशों में लोग जूठा खाना खाने से परहेज करते हैं वहीं भारत में जूठा खाना यानी प्यार बढ़ाना माना जाता है। अगर आप भी प्यार मोहब्बत बढ़ाने के चक्कर में पार्टनर का जूठा खाते हैं तो आपको यह मालूम होना चाहिए कि इससे आप बीमारियों की चपेट में आ सकते हैं। जी हां जूठा खाना खाने से आपको कई तरह की दिक्कतें हो सकती है। इसको लेकर हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की।  Dr. Shrey Kumar Srivastav, Senior consultant, Sharda Hospital इस बारे में जानकारी दे रहे हैं।

जूठा खाना खाने के नुकसान

sharing food

  • दूसरे का झूठा खाना है खाने से आपको एलर्जी जैसी समस्या पैदा हो सकती है। दरअसल जब एक व्यक्ति खाना खाता है तो उसके खाने में लार मिली हो सकती है और यही लार दूसरे व्यक्ति में एलर्जी पैदा कर सकती है। कई बार इसके कारण मुंह में अल्सर हो जाता है। जीभ पर छाले हो सकते हैं। 
  • जब आप किसी का झूठ खाते हैं तो उसके मुंह में मौजूद बैक्टीरिया और कीटाणु आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं, जिससे आपको बैक्टीरियल इन्फेक्शन का खतरा हो जाता है। इसके कारण गले में खराश, बुखार और अन्य संक्रमण हो सकते हैं। 
  • अगर सामने वाले व्यक्ति को पहले से ही सर्दी, फ्लू जैसे शिकायत है और आप उसका झूठा खाना खाते हैं तो इससे आप भी वायरस की चपेट में आ सकते हैं।

यह भी पढ़ें-डिलीवरी के बाद कितने दिनों तक सेक्शुअल रिलेशन से बचना चाहिए?

mouth ulcer

  • झूठा खाना खाने से आपको डायरिया और फूड प्वाइजनिंग जैसी समस्या भी हो सकती है। सामने वाले व्यक्ति के मुंह में अगर हानिकारक बैक्टीरिया मौजूद है तो यह आपके पेट में जाकर पाचन तंत्र पर हमला कर सकता है। इसके कारण आपको डायरिया और फूड प्वाइजनिंग जैसी समस्या हो सकती है।
  • झूठा खाना खाने से मसूड़ों और दांतों की बीमारियां भी हो सकती है। अगर सामने वाले व्यक्ति को दांतों या मसूड़ों से संबंधित कोई बीमारी है तो वह आप के मुंह में आ सकती है।

यह भी पढ़ें-चॉकलेट सिस्ट क्या है? जानें इसके लक्षण और कारण 

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।

Image Credit- freepik

 

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।