एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में है जो ना सिर्फ सेहत के लिए खतरनाक साबित हो रहा है बल्कि उनलोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है जो पहले से ही फेफड़ों से जुड़ी समस्या से जूझ रहे हैं। जिन लोगों को टीबी की शिकायत है उनके सेहत पर खराब हवा का क्या असर पड़ता है इसको लेकर हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की। डॉ विभु कवात्रा इस बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं।
खराब एक्यूआई टीबी के मरीजों के लिए कितना गंभीर है?
टीबी के मरीज के फेफड़े पहले से ही संक्रमित होते हैं जिससे वो प्रदूषकों के प्रभाव में जल्दी आते हैं। प्रदूषण में धूल, धुआं और जहरीली गैसों का मिश्रण होता है यह प्रदूषक तत्व श्वसन तंत्र में जाते हैं जो फेफड़ों में जलन,खांसी ,सांस रुकने की समस्या होती है।
अगर किसी व्यक्ति का टीबी का इलाज चल रहा हो और प्रदूषण की चपेट में आता है तो टीबी के इलाज में रुकावट डाल सकता है। फेफड़ों में और ज्यादा इंफ्लेमेशन हो सकता है जिससे टीबी बैक्टीरिया के प्रसार को और भी बढ़ावा मिल सकता है। प्रदूषण के संपर्क में मरीज आता है और स्थिति बिगड़ती है तो इलाज और भी जटिल हो सकता है।
यह भी पढ़ें-आपके फिटनेस गोल्स को इस तरह प्रभावित कर सकती है स्लीप, जानिए
प्रदूषण की चपेट में आने से फेफड़ों पर ज्यादा दबाव पड़ता है जिससे सांस लेने में परेशानी हो सकती है। इससे मरीज का मृत्युदर भी बढ़ सकता है।एक्सपर्ट बताते हैं कि टीबी के मरीजों की इम्यूनिटी बहुत ही कमजोर होती है और प्रदूषण की चपेट में आने से उनका स्तर और भी गिर सकता है। इसके कारण सामान्य गतिविधियों में रुकावट हो सकती है, जीवनशैली और गुणवत्ता में गिरावट आ सकती है।
यह विडियो भी देखें
यह भी पढ़ें-डायबिटीज में बार-बार खाने की क्रेविंग क्यों होती है?
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।