खराब एक्यूआई टीबी के मरीजों के लिए कितना गंभीर हो सकता है?

खराब एक्यूआई सेहत को काफी नुकसान पहुंचाता है। खासकर फेफड़ों को गंभीर नुकसान पहुंचाता है। जरा सोचिए इसका प्रभाव टीबी के मरीजों पर कैसा पड़ता होगा।
  • Aiman Khan
  • Editorial
  • Updated - 2024-11-24, 09:00 IST
image

एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में है जो ना सिर्फ सेहत के लिए खतरनाक साबित हो रहा है बल्कि उनलोगों के लिए जानलेवा साबित हो सकता है जो पहले से ही फेफड़ों से जुड़ी समस्या से जूझ रहे हैं। जिन लोगों को टीबी की शिकायत है उनके सेहत पर खराब हवा का क्या असर पड़ता है इसको लेकर हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की। डॉ विभु कवात्रा इस बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं।

खराब एक्यूआई टीबी के मरीजों के लिए कितना गंभीर है?

tuberculosis patients

टीबी के मरीज के फेफड़े पहले से ही संक्रमित होते हैं जिससे वो प्रदूषकों के प्रभाव में जल्दी आते हैं। प्रदूषण में धूल, धुआं और जहरीली गैसों का मिश्रण होता है यह प्रदूषक तत्व श्वसन तंत्र में जाते हैं जो फेफड़ों में जलन,खांसी ,सांस रुकने की समस्या होती है।

अगर किसी व्यक्ति का टीबी का इलाज चल रहा हो और प्रदूषण की चपेट में आता है तो टीबी के इलाज में रुकावट डाल सकता है। फेफड़ों में और ज्यादा इंफ्लेमेशन हो सकता है जिससे टीबी बैक्टीरिया के प्रसार को और भी बढ़ावा मिल सकता है। प्रदूषण के संपर्क में मरीज आता है और स्थिति बिगड़ती है तो इलाज और भी जटिल हो सकता है।

यह भी पढ़ें-आपके फिटनेस गोल्स को इस तरह प्रभावित कर सकती है स्लीप, जानिए

प्रदूषण की चपेट में आने से फेफड़ों पर ज्यादा दबाव पड़ता है जिससे सांस लेने में परेशानी हो सकती है। इससे मरीज का मृत्युदर भी बढ़ सकता है।एक्सपर्ट बताते हैं कि टीबी के मरीजों की इम्यूनिटी बहुत ही कमजोर होती है और प्रदूषण की चपेट में आने से उनका स्तर और भी गिर सकता है। इसके कारण सामान्य गतिविधियों में रुकावट हो सकती है, जीवनशैली और गुणवत्ता में गिरावट आ सकती है।

यह भी पढ़ें-डायबिटीज में बार-बार खाने की क्रेविंग क्यों होती है?

कैसे रखें ध्यान?

TUBERCULOSIS

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP