Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    महिलाओं के लिए सोरायटिक आर्थराइटिस के लक्षणों की पहचान है बेहद आसान, डॉक्‍टर से जानें कैसे

    सोरायटिक आर्थराइटिस के लक्षणों को आसानी से पहचान कर आप इससे बच सकती हैं, आइए जानें क्‍या है इसके लक्षण। 
    Updated at - 2019-02-14,19:17 IST
    Next
    Article
    psoriatic arthritis health ()

    किसी भी जोड़ में अगर दर्द हो और इससे जोड़ में मूवमेंट भी असर हो, तो यह समस्या आर्थराइटिस कहलाती है। मूवमेंट जोड़ में सूजन के कारण प्रभावित होता है। डाॅक्‍टरों का मानना है कि देश में ज्‍यादातर महिलाएं सोरायसिस से जुड़ी समस्याओं के बारे में पूरी तरह नहीं जानते हैं, जिसके दीर्घकालिक प्रभाव हो सकते हैं। उन्हीं में से एक समस्या सोरायटिक आर्थराइटिस की है, जिसके लक्षणों को आसानी से पहचाना जा सकता है।

    psoriatic arthritis health ()

    क्‍या है सोरायटिक आर्थराइटिस

    सोरायटिक आर्थराइटिस जिसे आप पीएसए के नाम से भी जानते हैं। इसे अक्सर सोरायसिस मान लिया जाता है। जबकि ये इंफ्लेमेटरी आर्थराइटिस का एक प्रकार है, जिसकी वजह से उंगलियों, पैर के अंगूठों, घुटनों व पीठ में सूजन हो जाती है और उसके साथ जोड़ों में दर्द भी होता है और वो सख्त हो जाते हैं। कई मामलों में पीएसए के लक्षण और इसको लेकर भ्रम नहीं होना चाहिए।

    इसे जरूर पढ़ें: These Vegetables Can Help You Get Relief From Arthritis Naturally

    डॉक्‍टर की राय

    गुरुग्राम स्थित क्वेस्ट क्लीनिक और मुंबई के रेऊम डर्मा क्लीनिक प्रभादेवी के कंसल्टेंट फिजिशियन डॉक्‍टर सुशांत शाइन का कहना है, "सोरायटिक आर्थराइटिस कई सारे जोड़ों जैसे उंगलियों, कलाई टखने और कमर के जोड़ों को एक साथ प्रभावित कर सकता है। उसकी वजह से उन जोड़ों में सूजन हो जाती है और उनमें दर्द होता है, वे सख्त हो जाते हैं। इसके इलाज में देरी करने से परेशानी और बढ़ सकती है इसलिए सोरायसिस के मरीजों के लिए यह जरूरी है कि उससे जुड़े लक्षणों पर नजर रखें।"



    उन्होंने कहा कि मरीजों को यह सलाह दी जाती है कि इस बीमारी को प्रभावी रूप से मैनेज करने के लिए हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल अपनाएं। कुछ प्रमुख बदलावों में बैलेंस डाइट और स्‍मोकिंग न करने जैसी चीजें शामिल हैं। उन्होंने कहा कि पीएसए किसी भी उम्र के लोगों को प्रभावित कर सकता है। वैसे यह आमतौर पर 30 से 50 साल के लोगों में अधिक पाया जाता है।

    psoriatic arthritis health ()

    रोजमर्रा के काम करना भी हो जाता है मुश्किल

    डॉक्‍ट सुशांत शाइन ने कहा, "जब कोई व्यक्ति इस समस्या से ग्रस्त हो जाता है तो कई बार जोड़ों में होने वाली सूजन और दर्द की वजह से उन्हें घर के रोजमर्रा के कामों को करने में भी मुश्किल आती है जिससे उनका हर दिन चलना-फिरना सीमित हो जाता है। अगर इसका इलाज ना कराया जाए तो उसकी वजह से जोड़ स्थायी रूप से क्षतिग्रस्त हो सकते हैं। इसलिए यह आवश्यक है कि इसकी समय पर पहचान होनी चाहिए, जिससे सोरायटिक आर्थराइटिस के लक्षणों का प्रभावी तरीके से मैनेज करने में मदद मिल सकती है।"



    उन्होंने कहा, "अगर समय पर इसे अपनाया जाए तो उपचार के उन्नत विकल्प जैसे बायोलॉजिक्स भी इस बीमारी का प्रभावी प्रबंधन करने में मददगार हो सकते हैं। मरीजों के लिए यह बेहद जरूरी है कि समय पर उनकी बीमारी का पता चल सके और इलाज में देरी नहीं होनी चाहिए क्योंकि इससे आगे चलकर बीमारी और गंभीर रूप ले सकती है।"

    इसे जरूर पढ़ें: सर्दियों के वार से परेशान हैं अर्थराइटिस रोगी तो एक्‍सपर्ट से जानें बचाव के तरीके

    psoriatic arthritis health ()

    सोरायटिक आर्थराइटिस के संकेत और लक्षण

    • टेंडन या लिगामेंट में दर्द: सोरायटिक आर्थराइटिस के मरीजों को अक्सर सूजन या दर्द हो जाता है, जहां टेंडन्स या लिगामेंट्स हड्डियों से जुड़े होते हैं।
    • उंगलियों या पैर के अंगूठों में सूजन: सोरायटिक आर्थराइटिस से ग्रस्त काफी सारे लोगों को डैक्टिलाइटिस की समस्या हो जाती है, इसमें सारी उंगलियों या पैरों के अंगूठों में सूजन हो जाती है।
    • थकान: सोरायटिक आर्थराइटिस में अक्सर लोगों को हमेशा थकान और कमजोरी महसूस होती है।
    • त्वचा पर रैशेज और नाखूनों में बदलाव: कई सारे मामलों में सोरायटिक आर्थराइटिस के साथ छिलकेदार, चमकीली सफेद रंग के चकत्तेदार पैचेज के साथ मोटी, लाल त्वचा की समस्या जुड़ जाती है। नाखून धब्बेदार हो जाते हैं, संक्रमित नजर आते हैं और कई बार जड़ से पूरी तरह निकल जाते हैं। सोरायसिस और सोरायटिक आर्थराइटिस के ये लक्षण दुर्लभ होते हैं।
    • आंखों की समस्या: सोरायटिक आर्थराइटिस से ग्रस्त लोगों की आंखों में सूजन हो सकती है, जिससे आंखों में लालिमा, खुजली और देखने में समस्या या आंखों के आस-पास के टिशूज में लालिमा और दर्द का होना है।

    अगर आपको भी इनमें से कोई लक्षण दिखाई दें तो तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करें। यह सोरायटिक आर्थराइटिस का लक्षण हो सकता है।

    Recommended Video

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi