Vitamin B12 की कमी से सिर्फ रात में नजर आते हैं ये 5 लक्षण, तुरंत दें ध्‍यान

विटामिन B-12 की कमी से शरीर पर खतरनाक असर पड़ सकते हैं। खासतौर पर रात में दिखने वाले लक्षण शरीर को नुकसान पहुंचा सकते हैं। आइए, इनके बारे में एक्‍सपर्ट से विस्‍तार से जानते हैं।  
b12 vitamin ki kami ke lakshan

शरीर को सही तरीके से काम करने के लिए कई तरह के विटामिन्‍स और पोषक तत्‍वों की जरूरत होती है। इन सभी के लिए विटामिन B 12 बेहद जरूरी है। यह हमारे नर्वस सिस्‍टम की हेल्‍थ, रेड ब्लड सेल्स के निर्माण और डीएनए संश्‍लेषण के लिए जरूरी है। लेकिन, अगर आपकी रोजमर्रा की डाइट में B-12 से भरपूर फूड्स शामिल नहीं हैं, तो आपको हेल्‍थ से जुड़ी कई गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है।

शरीर में विटामिन B-12 की कमी स्ट्रोक, हार्ट अटैक जैसी दिल और नर्वस सिस्टम से जुड़ी कई गंभीर बीमारियों का कारण बन सकती है। यह इतना गंभीर हो सकता है कि एक हेल्‍दी व्यक्ति भी इसकी कमी के कारण बिस्तर पर पड़ सकता है। इस कंडीशन से बचने के लिए विटामिन B-12 की कमी के लक्षणों को पहचानना और उन पर तुरंत ध्यान देना बेहद जरूरी है। खासतौर पर, कुछ लक्षण ऐसे होते हैं, जो रात के समय ज्‍यादा स्पष्ट रूप से महसूस होते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं ये लक्षण, ताकि आप समय रहते सतर्क हो सकें। इनके बारे में हमें एलाईव हेल्थ की न्‍यूट्रिशनिस्‍ट और डाइट कंसल्टेंट नौशीन शेख बता रही हैं।

रात में दिखने वाले विटामिन B-12 की कमी के 5 लक्षण

मसल्‍स में दर्द, ऐंठन और कमजोरी

दिन-भर की थकान के बाद रात को सोने पर मसल्‍स में दर्द महसूस होना आम है, लेकिन अगर आपको रोज मसल्‍स में इसी तरह का दर्द, ऐंठन और कमजोरी महसूस हो रही है, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। यह विटामिन B-12 की कमी का प्रमुख संकेत हो सकता है।

vitamin b12 deficiency cause muscle pain

यह विटामिन नसों और मसल्‍स के बीच सर्कुलेशन को बनाए रखता है और इसकी कमी से मसल्‍स में अकड़न या कमजोरी आ सकती है, जो रात के समय ज्‍यादा परेशान करती है।

इसे जरूर पढ़ें: शरीर में विटामिन बी-12 की कमी से दिखते हैं ये संकेत, इन फूड्स से करें दूर

ब्‍लोटिंग और डाइजेशन में गड़बड़ी

अगर आपको रात में बहुत ज्‍यादा ब्‍लोटिंग, गैस, अपच, जी मिचलाना, दस्त या कब्ज जैसी डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं हो रही हैं, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। ये गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल लक्षण विटामिन B-12 की कमी का संकेत हो सकते हैं। B-12 डाइजेशन के सही काम के लिए जरूरी है और इसकी कमी से पेट में गड़बड़ी हो सकती है, जो अक्सर रात के खाने के बाद ज्‍यादा महसूस होती है।

रात में नींद न आना

आजकल बहुत से लोग अनिद्रा यानी नींद न आने की समस्या से परेशान हैं। क्‍या आप जानती हैं कि यह भी विटामिन B-12 की कमी से हो सकता है। शरीर में B-12 की कमी से नींद के पैटर्न में गड़बड़ी आ सकती है, जिससे व्यक्ति को रात में नींद आने में परेशानी होती है या नींद बार-बार टूटती है।

vitamin b12 deficiency symptoms insomnia

यह विटामिन मेलाटोनिन जैसे नींद लाने वाले हार्मोन को बढ़ाने के लिए भी जरूरी है। इसलिए, अगर आपको कई हफ्तों से नींद नहीं आ रही है और आपकी लाइफस्‍टाइल में कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है, तो बिना देरी डॉक्‍टर के पास जाएं।

लगातार सिरदर्द

सिरदर्द एक आम समस्या है और हो सकता है कि आपको दिन-भर में कभी-कभी यह महसूस हो। लेकिन, अगर आपको रोज रात में सिरदर्द हो रहा है, जो आपकी नींद में खलल डाल रहा है, तो यह भी विटामिन B-12 की कमी का संकेत हो सकता है। यह विटामिन ब्रेन हेल्‍थ और न्यूरोट्रांसमीटर को बढ़ाता है और इसकी कमी से माइग्रेन या लगातार सिरदर्द हो सकता है। इसे ध्यान में रखते हुए तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।

इसे जरूर पढ़ें: विटामिन बी-12: हेल्‍दी रहने के लिए इस विटामिन की जानकारी है बेहद जरूरी

पैरों की नसों का फूलना या झनझनाहट महसूस होना

अगर सोते समय आपके पैरों की नसें अपने आप फूल रही हैं, उनमें अजीब सी झनझनाहट महसूस हो रही है या आपको उन्हें हिलाने की बहुत ज्‍यादा इच्‍छा होती है, जिसे रेस्टलेस लेग्स सिंड्रोम भी कहते हैं, तो इसे नजरअंदाज करने से आपको परेशानी हो सकती है। यह भी विटामिन B-12 की कमी का संकेत है, क्योंकि यह नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है। नसों से जुड़ी ये समस्याएं रात के समय ज्‍यादा परेशान करती हैं।

vitamin b12 deficiency and restless leg syndrome

इन लक्षणों को कभी भी हल्के में न लें। विटामिन B-12 की कमी का समय पर पता लगाना और ट्रीटमेंट करना गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से बचाव के लिए जरूरी है। यदि आपको इनमें से कोई भी लक्षण लगातार महसूस होता है, तो तुरंत डॉक्‍टर के पास जाएं।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP