herzindagi
what are some unique facts about pcos

Unknown Facts about PCOS in Hindi: पीसीओएस के बारे में जानें ये जरूरी बातें, आएंगी काम

पीसीओएस के बारे में कई मिथ्स फैले हुए हैं को वहीं कई ऐसे फैक्ट्स हैं जिनके बारे में सही जानकारी नहीं है। इस आर्टिकल में एक्सपर्ट से जानिए पीसीओएस से जुड़े कुछ ऐसे फैक्ट्स, जो आपको पता होने चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-04-20, 17:08 IST

पीसीओएस की समस्या आज के समय में महिलाओं में बहुत कॉमन हो गई है। इसका मुख्य कारण अनियमित जीवनशैली, खानपान की गलत आदतें और तनाव है। भले ही ये समस्या आजकल काफी कॉमन हो गई है लेकिन ये महिलाओं के लिए मुश्किल का सबब बन सकती है। पीसीओएस की वजह से महिलाओं के पीरियड्स पर असर पड़ता है और फर्टिलिटी भी प्रभावित होती है। महिलाओं को पीसीओएस के लक्षणों और इसे ठीक करने के लिए क्या कुछ करना चाहिए, इस बारे में सही जानकारी नहीं है। इसकी वजह से कई बार ये परेशानी जिंदगी भर बनी रह सकती है। पीसीओएस हार्मोनल इंबैलेंस की वजह से होता है। महिलाओं के शरीर में प्रोजेस्टेरोन और एस्ट्रोजन हार्मोन के संतुलन बिगड़ने से ओवरी में सिस्ट बनने लगती है जिसकी वजह से पीसीओएस की समस्या होने लगती है।

पीसीओएस के बारे में बहुत सारी ऐसी बातें हैं जिनसे महिलाएं अनजान होती है। सही जानकारी के अभाव में ये समस्या बढ़ने लगती है। डाइटीशियन राधिका गोयल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पीसीओएस के बारे में कुछ ऐसी बातें शेयर की हैं जिनके बारे में महिलाओं को ज्यादा जानकारी नहीं है। आइए इस बारे में जानते हैं।

सभी महिलाओं में नहीं होती है सिस्ट

unique facts about pcos

पीसीओएस यानी पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम, नाम से ही साफ है कि इसमें महिलाओं की ओवरीज में सिस्ट बनने लगती हैं लेकिन असल में ये बात पूरी तरह सही नहीं है। सभी महिलाएं जिनमें पीसीओएस के लक्षण पाए जाते हैं, जरूरी नहीं है कि उनकी ओवरीज में सिस्ट हो।

जल्दी बनती है मसल्स

पीसीओएस से जूझ रही महिलाओं में टेस्टोस्टेरोन यानी की मेल हार्मोन का उत्पादन अधिक होता है। जिस वजह से इस सिंड्रोम से ग्रसित महिलाएं मसल्स आसानी से बना सकती है। वहीं जो महिलाएं इस सिंड्रोम से प्रभावित नहीं हैं उन्हें इसमें ज्यादा समय लगता है।

यह भी पढ़ें-ये 3 संकेत बताते हैं कि आपको हो सकता है PCOS, जानें क्या है ट्रीटमेंट?

समय के साथ पीरियड साइकिल पर असर

pcos facts and myths

जो महिलाएं पीसीओएस की समस्या से जूझ रही हैं उन्हें भले ही अभी पीरियड साइकिल के अनियमित होने की दिक्कत हो लेकिन उम्र बढ़ने के साथ ये ठीक हो जाती है। एक उम्र के बाद पीसीओएस में महिलाओं को पीरियड्स ज्यादा रेगुलर आने लगते हैं। (पीसीओएस और पीसीओडी में अंतर)

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें - पीसीओएस से परेशान हो रही हैं महिलाएं, कारण, लक्षण और बचाव के तरीके जानें

यहां देखें एक्सपर्ट का पोस्ट

View this post on Instagram

A post shared by Dt.Radhika Goel (@dt.radhikagoel)

नींद से जुड़ी परेशानी

पीसीओएस से पीड़ित महिलाओं को नींद से जुड़ी कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। सही से नींद ना आना या फिर नींद का बीच बीच में टूटना , ये समस्या यूं तो किसी को भी हो सकती है लेकिन पीसीओएस से जूझ रही महिलाओं में ये ज्यादा देखने को मिलती है।

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।