herzindagi
image

क्या वजाइना से फार्ट आना नॉर्मल है या खतरे की घंटी? सहेली अगर तुम्हारे मन में भी है यह सवाल, तो डॉक्टर से जान लो जवाब

वजाइना से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं, जिन्हें लेकर महिलाएं कंफ्यूज रहती हैं। वजाइनल फार्ट इन्हीं में से एक हैं। वजाइना से फार्ट आना नॉर्मल है या खतरे की घंटी, चलिए इस सवाल का जवाब महिला डॉक्टर से जान लेते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-10-07, 13:32 IST

हल्की सर्दी हो, जुकाम हो, बुखार हो या अन्य कोई दिक्कत, महिलाएं अक्सर अपनी हेल्थ से जुड़ी परेशानियों को नजरअंदाज करती रहती हैं। अब जब नॉर्मल हेल्थ प्रॉब्लम्स को महिलाएं गंभीरता से नहीं लेती हैं, तो वजाइनल हेल्थ के बारे में खुलकर बात करना तो महिलाओं के लिए किसी टास्क से कम नहीं होता है। वजाइनल हेल्थ और वजाइना से जुड़ी दिक्कतों के बारे में महिलाएं अमूमन बात करने में झिझकती हैं और यही कारण है कि इंटिमेट एरिया में किसी तरह की दिक्कत का पता भी देर से चलता है या कई बार वजाइना से जुड़ी नॉर्मल चीजों को लेकर भी महिलाएं घबरा जाती हैं। वजाइना से जुड़ी कई ऐसी बातें हैं, जिन्हें लेकर महिलाओं के मन में सवाल होते हैं पर उन्हें जवाब नहीं मिल पाते हैं और वे कंफ्यूज रहती हैं। काफी महिलाएं नहीं जानती हैं कि वजाइना से भी फार्ट आते हैं, तो वहीं कई महिलाओं को लगता है कि वजाइना से फार्ट आना किसी गड़बड़ी की निशानी है, अगर आपके मन में भी वजाइनल फार्ट को लेकर ये सवाल हैं, तो चलिए इनके जवाब महिला डॉक्टर से जान लेते हैं। यह जानकारी डॉक्टर अदिति बेदी दे रही हैं। वह कंसल्टेंट गायनेकोलॉजिस्ट और आब्स्टिट्रिशन हैं और रोहिणी, दिल्ली में अपना प्राइवेट क्लीनिक चलाती हैं।

क्या वजाइना से फार्ट आना नॉर्मल है?

  • एक्सपर्ट का कहना है कि सबसे पहले तो आपको यह समझने की जरूरत है कि वजाइनल फार्ट, योनि गैस या क्यूफिंग पूरी तरह से नॉर्मल है। इसे लेकर आपको घबराने की जरूरत नहीं है।
  • डॉक्टर बेदी का कहना है, "मेरे पास कई महिलाएं आती हैं, जिन्हें वजाइना से सेक्शुअल रिलेशन या टेंपून लगाते वक्त अजीब सी आवाज महसूस होती है और वो इसे लेकर टेंशन में आ जाती हैं। कुछ महिलाएं तो इसे लेकर इतना शर्मिंदा महसूस करती हैं कि इसका असर उनकी इंटिमेट लाइफ पर होने लगता है लेकिन असल में वजाइनल फार्ट पूरी तरह नॉर्मल है। अगर आपको इंटरकोर्स के वक्त वजाइना से गैस पास हो रही है, फार्ट आ रहा है, तो इसे लेकर बिल्कुल झिझक या घबराहट महसूस न करें।"

vaginal health and panty

  • वजाइनल कैनाल से जब बिना किसी स्मैल के हवा बाहर निकलती है, तो इसे वजाइनल फार्ट कहा जाता है। इसमें कोई गंध नहीं होती है लेकिन आवाज आती है।
  • इंटिमेसी के दौरान वजाइना में एयर फंस जाती है और यह रिलीज होती है, तो ऐसा होता है।

यह भी पढ़ें- वजाइनल डिस्चार्ज से जुड़ी ये बातें हर महिला को पता होनी चाहिए

vaginal cleaning mistakes

  • अगर आपको वजाइनल फार्ट आते हैं, तो इसे लेकर घबराएं नहीं। वजाइनल फार्ट के साथ आपको अगर यूटीआई, वजाइना से दुर्गंध वाला डिस्चार्ज, योनि के आस-पास दर्द या जलन और इंटिमेसी के दौरान बहुत तेज दर्द हो रहा है, तो डॉक्टर की सलाह लेना जरूरी है।

यह भी पढ़ें- दही जैसा वाइट डिस्चार्ज क्यों होता है? महिला डॉक्टर से जानें

 

वजाइनल डिस्चार्ज में किसी भी तरह का बदलाव होने पर डॉक्टर से जरूर मिलें। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।