जानें उम्र और हाइट के हिसाब से कितना होना चाहिए आपका वजन

उम्र और हाइट के हिसाब से सही वजन मेंटेन करना बहुत जरूरी है। अंडरवेट होना या ओवरवेट होना, दोनों ही सेहत के लिए ठीक नही हैं। मोटापा कई समस्याओं की जड़ है।

 
What height and weight should I be for my age
What height and weight should I be for my age

सेहतमंद रहने के लिए, वजन का सही होना बहुत जरूरी होता है। अगर आप अंडरवेट हैं या फिर ओवरवेट हैं, तो ये दोनों ही सेहत के लिए ठीक नहीं हैं। अगर आप भी अपने वजन को लेकर कन्फ्यूज हैं और यह जानना चाहते हैं कि आपका वजन सही है या नहीं? तो आपको बता दें कि यह आपकी उम्र और लंबाई के हिसाब से तय होता है। हालांकि, बॉडी टाइप, हेल्थ कंडीशन्स समेत और भी कई चीजें वजन पर असर डालती हैं। लेकिन, अमूमन उम्र और लंबाई के हिसाब से वजन तय होता है। इस बारे में हमने जिंदल हॉस्पिटल के डॉक्टर अभिषेक बनर्जी से बात की। चलिए, आपको बताते हैं कि यह कैसे होता है।

क्या बीएमआई के अनुसार, वजन कैलकुलेट करना सही?

right way according to age

एक्सपर्ट के मुताबिक, काफी लोग बीएमआई (बॉडी मॉस इंडेक्स) की मदद से लंबाई के अनुसार, वजन को कैलकुलेट करते हैं। लेकिन, यह सही नहीं है। इसकी मदद से अगर आप यह तय कर रहे हैं कि आप अंडरवेट हैं या ओवरवेट, तो यह गलत हो सकता है। एक्सपर्ट के मुताबिक, बीएमआई में, मसल मास, बोन डेंसिटी, बॉडी टाइप और जेंडर समेत कई चीजों को इग्नोर किया जाता है। इसकी वजह से, इस पर भरोसा करना सही नहीं है।

उम्र और हाइट के हिसाब से जानें अपना सही वजन

how to konw if you are overweighy

  • एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आपकी लंबाई 5 फीट है, तो आपका वजन 44 से 55 किलो के बीच होना चाहिए।
  • अगर आपकी हाइट 5 फीट 2 इंच से 5 फीट 4 इंच के बीच है, तो आपका वजन 49 से 63 किलो के बीच होना चाहिए।
  • जिन लोगों की लंबाई 5 फीट 6 इंच है, उनका वजन 53 से 65 किलो के बीच होना चाहिए।
  • अगर आपकी लंबाई 5 फीट 8 इंच है, तो आपका वजन 56 से 71 किलो के बीच होना चाहिए।
  • अगर आपकी लंबाई 5 फीट 10 इंच है, तो आपका वजन 59 से 75 किलो के बीच होना चाहिए।
  • जिन लोगों का वजन 6 फीट है, उनका वजन 65 से 80 किलो से बीच होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- वजन चेक करते वक्त बिल्कुल न करें ये 5 गलतियां

उम्र और हाइट के हिसाब से सही वेट मेंटेन करने पर ध्यान देना चाहिए। ओवरवेट होना आपको मुश्किल में डाल सकता है। अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के ऊपर वदिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik, Shutterstock

यह भी पढ़ें- मोटापे से छुटकारा दिलाते हैं ये 4 टिप्‍स, 1 महीने में दिखेगा बदलाव

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP