वजन चेक करते वक्त बिल्कुल न करें ये 5 गलतियां

आप किस वक्त वजन चेक कर रहे हैं, उस वक्त आपकी नींद पूरी है ना फिर नहीं, ऐसी कई बातें हैं, जिनका वचन पर असर पड़ता है। ऐसे में सही वजन जानने के लिए इन 5 गलतियों से बचें।

 
what is the right way to check weight
what is the right way to check weight

अगर आप अपना वजन नियमित रूप से चेक करते हैं तो यह आदत अच्छी है। वजन में होने वाला उतार-चढ़ाव कई बीमारियों का संकेत भी हो सकता है। साथ ही रेगुलर वजन चेक करते रहने से वजन कंट्रोल करने में भी मदद मिल सकती है। लेकिन क्या आपने कभी नोटिस किया है कि कभी-कभी आपका वजन बढ़ा हुआ आता है तो वहीं कुछ दिनों बाद अगर आप वजन चेक करती हैं, तो यह 1-2 किलो कम हो जाता है। अगर आपने इस बीच में डाइट और एक्सरसाइज से वजन कम करने की कोशिश की हैं, तो यह रीडिंग ठीक है।

लेकिन अगर यूं ही आपको हर कुछ दिनों में अपने वजन में 1-2 किलो का अंतर महसूस हो रहा है, जो कि कभी कम तो कभी ज्यादा है तो मुमकिन है कि आप अपना वजन चेक करते वक्त कुछ गलतियां कर रही हैं। डाइटीशियन राधिका गोयल ने वजन चेक करने के सही तरीके के बारे में बताया है। साथ ही किन दिनों में वजन चेक करना अवॉइड करना चाहिए,इस बारे में जानकारी दी है। एक्सपर्ट सर्टिफाइड डाइटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट हैं।

पीरियड्स से पहले न चेक करें वजन

rules to remeber while checking weight

पीरियड्स के दौरान या इससे पहले भी वजन चेक नहीं करना चाहिए। शरीर में होने वाले हार्मोनल बदलावों के चलते इस दौरान महिलाओं का वजन बढ़ा हुआ आ सकता है। इस समय पर कई महिलाओं को ब्लोटिंग या वाटर रिटेंशन की समस्या भी हो सकती है तो इस बात का ध्यान रखें।

एक्सरसाइज के तुरंत बाद न चेक करें वजन

अगर आप एक्सरसाइज के तुरंत बाद वजन चेक करती हैं, और रीडिंग को कम देखकर अच्छा महसूस करती हैं तो बता दें कि यह आपका सही वजन नहीं है। वर्कआउट के बाद, क्योंकि शरीर से पसीने की काफी मात्री निकलती है। ऐसे में वजन कम आ सकता है लेकिन यह आपका असल वजन नहीं है।

पेट साफ न होने पर वजन न करें चेक

अगर आपका पेट साफ नहीं हुआ है, आपको कब्ज हो रही है तो इस दौरान भी वजन चेक नहीं करना चाहिए। इस समय वजन की रीडिंग, आपके सही वजन से अधिर आएगी और आप अपने सही वजन का अंदाजा नहीं लगा पाएंगी।

यह भी पढ़ें- मोटापे से छुटकारा दिलाते हैं ये 4 टिप्‍स, 1 महीने में दिखेगा बदलाव

नींद पूरी न हो पर वजन चेक न करें

how to check weight in a right way

अगर आपकी नींद पूरी नहीं हुई है तो भी आपको वजन चेक नहीं करना चाहिए। नींद पूरी न होने पर डाइजेशन से जुड़ी समस्याएं भी हो सकती हैं। साथ ही इससे स्ट्रेस हार्मोन पर भी असर पड़ता है। इसलिए इस समय आपका सही वजन नहीं आएगा।

हैवी मील्स के बाद न चेक करें वजन

अगर आप हेल्दी डाइट ले रही हैं लेकिन वीकेंड पर हैवी मील लिया है या फिर चीट डे पर हैं तो इसके अगले दिन वजन चेक न करें। यह बढ़ा हुआ ही आएगा। चीट डे के बाद कुछ आसान टिप्स को फॉलो करें जिससे आप पर इसका ज्यादा असर न पडे़।

यह भी पढ़ें-10 किलो वजन हो जाएगा छूमंतर, आजमाएं ये डाइट चार्ट

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है, तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP