ब्रेस्ट कैंसर महिलाओं को होने वाली एक गंभीर बीमारी है और समय पर इस बीमारी के बारे में ज्ञात ना होने पर अक्सर महिलाओं को अपनी जान से हाथ धोना पड़ता है। इतना ही नहीं, इस बीमारी के उपचार के दौरान महिलाओं को बहुत अधिक कष्ट सहना पड़ता है। महिलाओं को होने वाले कैंसर के विभिन्न टाइप्स में से एक बेहद कॉमन कैंसर है ब्रेस्ट कैंसर। भारत सहित पूरे विश्व में महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर का खतरा अधिक रहता है।
यूं तो ब्रेस्ट कैंसर किसी को भी हो हो सकता है और आप लक्षणों के आधार पर इसकी पहचान कर सकती हैं। लेकिन इससे बचाव ही सबसे अच्छा उपाय है। कहा भी जाता है कि इलाज से बेहतर बचाव है। आपको शायद पता ना हो, लेकिन ऐसे कई तरीके हैं, जिन्हें अपनाकर आप ब्रेस्ट कैंसर के रिस्क को कई गुना कम कर सकती हैं। तो चलिए जानते हैं इन उपायों के बारे में-
मोटापा अपने साथ केवल कोलेस्ट्रॉल, हद्य रोग या मधुमेह आदि के रिस्क को लेकर ही नहीं आता है, बल्कि इससे कैंसर होने का खतरा काफी बढ़ जाता है। खासतौर से, अगर मेनोपॉज के बाद महिला ओवरवेट होती है तो इससे ब्रेस्ट कैंसर का रिस्क बढ़ जाता है। इसलिए बेहतर होगा कि आप एक हेल्दी वेट को मेंटेन करें। इससे आप कैंसर के रिस्क को कम करने में सफल हो पाती हैं।
इसे जरूर पढ़ें- Breast Cancer Awareness Month: ब्रेस्ट कैंसर सेेे कुछ हद तक बचाव कर सकते हैं ये नेचुरल टिप्स
खुद को एक्टिव रखने से ना केवल महिला को अपना वेट मेंटेन रखने में मदद मिलती है, बल्कि इससे ब्रेस्ट कैंसर का खतरा भी काफी हद तक कम हो जाता है। इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि हर महिला को दिन में कम से कम आधे घंटे के कोई एक्सरसाइज या फिजिकल एक्टिविटी अवश्य करनी चाहिए।
ब्रेस्टफीडिंग ना केवल शिशु के लिए लाभकारी है, बल्कि इससे मां को भी कई बेमिसाल लाभ मिलते हैं। इसलिए, कोशिश करें कि आप लंबे समय तक अपने बच्चे को ब्रेस्टफीड करवाने का प्रयास करें। यह महिला के स्तन कैंसर के जोखिम को कम करता है। हालांकि, अगर बच्चा छह माह से अधिक बड़ा है तो ब्रेस्टफीड करवाने के साथ-साथ आपको बच्चे को सॉलिड फूड्स भी देने शुरू कर देने चाहिए।
यह विडियो भी देखें
इसे जरूर पढ़ें- ब्रेस्ट कैंसर से बचने के लिए आज से ही घर पर करें breast self examination
आपके आहार का एक गहरा प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ता है। अगर महिला हेल्दी डाइट लेती है तो इससे ना केवल हेल्दी वेट बना रहता है, बल्कि फल और सब्जियों में मौजूद विभिन्न तरह के विटामिन, मिनरल्स व एंटी-ऑक्सीडेंट्स ब्रेस्ट कैंसर के खतरे को कम करने में मदद कर सकता है। इसलिए कोशिश करें कि आप अपनी डाइट में तरह-तरह के बहुत सारे फल और सब्जियों को शामिल करें। इसके अलावा, यह भी ध्यान रखें कि आप अल्कोहल का सेवन ना करें। यह कैंसर के रिस्क को बढ़ा सकता है।
अल्कोहल के सेवन की ही तरह स्मोकिंग का भी एक विपरीत प्रभाव सेहत पर पड़ता है। धूम्रपान के कारण कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है, जिसमें स्तन कैंसर भी शामिल है। इसलिए, अगर आपको स्मोकिंग करने की आदत है तो ऐसे में आप इस आदत से जल्द से जल्द निजात पाने का प्रयास करें। आपको जल्द ही अपने स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव नजर आने लगेंगे।
बर्थ कण्ट्रोल पिल्स के सेवन के लाभ और नुकसान दोनों हैं। अमूमन यह देखने में आता है कि महिलाएं खुद ही बर्थ कण्ट्रोल पिल्स का सेवन करना शुरू कर देती हैं। लेकिन इससे इन्हें फायदा कम और नुकसान अधिक होता है। इससे महिला में ब्रेस्ट कैंसर का जोखिम काफी बढ़ जाता है। इतना ही नहीं, गोली लेने से स्ट्रोक और दिल के दौरे का रिस्क भी अधिक रहता है। इसलिए, कोशिश करें कि आप खुद से बर्थ कण्ट्रोल पिल्स का सेवन कभी भी ना करें। अगर आप इसका सेवन करना ही चाहती हैं तो ऐसे में आप पहले महिला रोग विशेषज्ञ से मिलें और उनकी सलाह पर ही इसे लें।
तो अब आप भी इन आसान उपायों को अपनाकर ब्रेस्ट कैंसर के रिस्क को काफी हद तक कम कर सकती हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकीअपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।