महिलाओं में पीरियड्स एक नेचुरल प्रोसेस है। यह हर महीने आते हैं। इस दौरान महिलाओं के शरीर से गंदा खून निकलता है। पीरियड्स के दौरान महिलाओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। जैसे पेट और पैरों में दर्द होना। जिसके कारण कई बार महिलाएं इस दौरान ज्यादा एक्टिव नहीं रह पाती हैं।
अक्सर लड़कियों के दिमाग में एक सवाल आता है कि क्या पीरियड्स के दौरान स्विमिंग करना सही होता है? अगर सही होता है, तो पीरियड्स के दौरान कैसे स्विमिंग की जा सकती है? क्या पीरियड्स के दौरान ब्लड नहीं निकेलगा? यह सवाल बेहद सामान्य हैं। क्या आप जानना चाहती हैं कि कैसे पीरियड्स के दौरान स्विमिंग की जा सकती है। हमने इन सवालों के सही जवाब जानने के लिए गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर शिखा गुप्ता से बातचीत की है। चलिए जानते हैं इस बारे में।
इस विषय पर हमने डॉ शिखा गुप्ता से बात की तो उन्होनें हमें बताया कि पीरियड्स के दौरान आसानी से स्विमिंग की जा सकती है। आप बिना किसी डर और झिझक के स्विमिंग कर सकती हैं। हां बस आपको इस दौरान कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे अगर आप पीरियड्स के दौरान स्विमिंग कर रही हैं तो आप पैड नहीं पहन सकती हैं। क्योंकि पैड पानी को आसानी से अवशोषित कर लेगा, जिससे पैड खराब हो जाता है। आप इसके बजाय मेंस्ट्रुअल कप याटैम्पोन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
स्विमिंग के दौरान टैम्पोन का इस्तेमाल करना बेहद फायदेमंद होता है। क्योंकि टैम्पोन से किसी भी तरह की लीकेज नहीं होती है। ऐसा इसलिए क्योंकि यह आपके वेजाइना में फिट हो जाता है। बस आपको स्ट्रिंग को अपनी बिकनी बॉटम में बांधकर छिपाना होगा। अगर हैवी फ्लो है तो आपको इसे कुछ घंटो बाद बदलना चाहिए।
जैसा कि कुछ हद तक इसके नाम से पता चलता है मेंस्ट्रुअल कप रियूजेबल फेमिनिन हाइजीन प्रोडक्ट है। यह कप रबर और सिलिकॉन से बना होता है, जो फनल की शेप का होता है। इसका इस्तेमाल पीरियड्स के दौरान किया जाता है। मेंस्ट्र्अल कप को लगाने के लिए इसे आधे में फोल्ड कर लें। या फिर सी शेप एक हाथ की मदद से कप के रिम को ऊपर की तरफ मोड़ें। अब धीरे-धीरे कप को वेजाइन में तब तक डालें जब तक कि कप पूरी तरह से अंदर न चला जाए।(पीरियड्स के दौरान ये हेल्दी फूड्स खाएं)
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:पीरियड्स में मेंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए, जानें
इसे भी पढ़ें:मेंस्ट्रुअल कप को साफ करने का तरीका जानें
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइ हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।