herzindagi
benefits of positive attitude

जानें सकारात्मक सोच रखने से आपकी सेहत को कैसे मिलता है लाभ

सकारात्मक सोच रखने की मदद से भी आप सेहतमंद रह सकते हैं। चलिए जानते हैं कैसे। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-12-20, 15:58 IST

आपने गाना तो सुना ही होगा कि "जियो तो एक पल ऐसे जियो जैसे की आखरी हो।" हमारे घरों में बड़े बुजुर्ग भी कहते हैं कि सेहतमंद रहने के लिए हमेशा खुश रहना चाहिए। इसी विषय पर तरह-तरह के कई रिसर्च भी हो चुके हैं। मायो क्लिनिक की वेबसाइट पर प्रकाशित एक लेख में इस विषय के बारे में विस्तार से बताया गया है।

रिसर्च में कही गई है यह बात

benefits of being happy

हमारी सकारात्मक सोच हमें, हमारे विचारों और दृष्टिकोण को दिखाती है। हमारा जीवन के प्रति क्या दृष्टिकोण है, यह भी लोग हमारी सोच की मदद से जान पाते हैं।

मायो क्लिनिक द्वारा प्रकाशित लेख में बताया गया है कि कुछ अध्ययनों से पता चलता है कि पॉजिटिव और नेगेटिव होने जैसे व्यक्तित्व लक्षण आपको और आपके स्वास्थ्य को प्रभावित कर सकते हैं। आमतौर पर सकारात्मक सोच तनाव प्रबंधन को कम करने के लिए महत्वपूर्ण हिस्सा है।

इसे भी पढ़ेंःअच्छी सेहत के लिए अपनी सोच को बनाएं सकारात्मक, रवैये में करें यह 5 बदलाव

पॉजिटिव सोच के सेहत के लिए फायदे

इस शोध में प्रकाशित बिंदुओं में बताया गया है कि सकारात्मक सोच की मदद से हमें कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। शोध में लिखा गया है कि इससे हमारे जीवन में वृद्धि होती है। साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।

मायो क्लिनिक द्वारा प्रकाशित लेख में यह भी बताया है कि बेहतर कार्डियोवैस्कुलर स्वास्थ्य और कार्डियोवैस्कुलर बीमारी और स्ट्रोक के जोखिम को कम करने के लिए भी पॉजिटीव रहना बहुत फायदेमंद होता है।

इसे भी पढ़ेंःसेहतमंद बने रहने के लिए इन 11 जरूर बातों का रखें ध्‍यान

तनाव कम तो सेहत सही

smiling keeps us happy

यह बात तो हम सभी जानते हैं कि बहुत सारी बीमारी के पीछे की वजह तनाव लेना ही है। ऐसे में अगर आप पॉजिटिव सोचेंगे तो आपका तनाव भी कम हो जाएगा। इससे आपको बीमारियों से बचने में मदद मिलेगी।

यह विडियो भी देखें

इससे साफ हो जाता है कि खुश रहने से हमारी सेहत को बहुत लाभ मिलता है। अगर आप इसके अलावा कुछ और जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल जरूर करें।

अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।