herzindagi
chimney cleaning tips in hindi

चिमनी और एयर डक्ट में जमी गंदगी बन सकती है आपके लिए खतरा, जानें इसे साफ करने का सही तरीका

चिमनी और एयर डक्ट न केवल घर को सुरक्षित रखने में उपयोगी हैं बल्कि स्वस्थ हवा को भी बनाए रखते हैं।ऐसे में इसकी सफाई में को नजरअंदाज करना, परिवार वालों की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।
Editorial
Updated:- 2025-10-13, 15:10 IST

चिमनी या एयर डक्ट दोनों में यदि गंदगी जमा हो जाए तो इसके कारण हवा को शुद्ध करने के काम में बाधा आ सकती है। बता दें कि जब हम इसका ज्यादा इस्तेमाल करते हैं तो इसके कारण इनमें कई हानिकारक चीज जमा होने लग जाती है। ऐसे में इनका इस्तेमाल खतरे को पैदा कर सकता है इसलिए समय रहते इसकी सफाई बेहद जरूरी है। बता दें, इस लेख में हम आपको बताएंगे कि चिमनी और एयर डक्ट में यदि गंदगी जम जाए तो इसके कारण क्या खतरे हो सकते हैं और इन दोनों को कैसे साफ किया जाए। पढ़ते हैं आगे...

चिमनी और एयर डक्ट में गंदगी जमा होने के नुकसान?

खाना बनाते वक्त तेल या चिकने जिद्दी निशान फिल्टर और दीवारों पर जमने लगते हैं, इसके कारण अत्यधिक गर्मी पैदा हो सकती है और आपकी चिमनी आग पकड़ सकती है, जिसके कारण बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है।

cleannig tipss

चिमनी में जब गंध फंस जाती है को इसके कारण इसकी सक्शन पावर कम होने लगती है, जिसके कारण किचन से बदबू आनी शुरू हो जाती है, वहीं एयर डक्ट में भी अगर धूल, फफूंदी या पालतू जानवरों के बाल बैक्टीरिया जमा होने लगते हैं तो इसके कारण गंदगी पूरे घर में फैल जाती है और घर के सदस्यों को अस्थमा सांस से संबंधित समस्या आदि होने लगती है। इसके कारण बिजली के बिल पर भी प्रभाव पड़ता है और बिजली की खपत भी बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ें - Cleaning Tips: किचन में लगी चिमनी पर जम गई हैं चिकनाई की परतें, इस 10 रुपये की चीज से करें चकाचक साफ

कैसे साफ करें चिमनी और एयर डक्ट?

  • सबसे पहले आप चिमनी का फिल्टर निकालें और उसे गर्म पानी में बेकिंग सोडा, सिरका और डिश वॉशिंग लिक्विड मिलाकर बने घोल में डाल दें। अब आप इन्हें हल्के-हल्के हाथों से रगड़ें और पानी से धो लें। जब यह पूरी तरीके से सूख जाए तो चिमनी में लगाएं। ऐसा आप हफ्ते में एक बार जरूर करें। हर हफ्ते सफाई से चिमनी के कारण आने वाला खतरा कम हो सकता है।
  • बता दें कि एयर डक्ट की सफाई खुद से करना थोड़ा मुश्किल होता है। इसके लिए विशेष वैक्यूम और ब्रश की जरूरत पड़ती है, इसके लिए आप एचवीएसी यानी हीटिंग वेंटिलेशन एंड एयर कंडीशनिंग टेक्नीशियन को बुला सकती हैं। इनके पास ऐसे-ऐसे उपकरण होते हैं जो प्रोडक्ट को साफ करने में उपयोगी है। आपको उनकी सफाई 2 साल के अंदर जरूर करवानी चाहिए।

cleannig tips in hindi

नोट - चिमनी और एयर डक्ट घर को सुरक्षित रखने साथ-साथ घर में स्वस्थ हवा को भी बनाए रखते हैं। ऐसे में इसकी सफाई में को नजरअंदाज करना, परिवार वालों की सेहत पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है।

इसे भी पढ़ें - नींबू के छिलके से चमकाएं गंदी चिमनी, काम आएंगी ये ट्रिक्स

आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Images: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।