herzindagi
How you get rid of a cough headache

क्या सिर में कफ जमने से आप भी परेशान हैं? ये उपाय आऐंगे काम

सर्दियों के मौसम में जुकाम के कारण अगर आपके सिर में हर वक्त भारीपन रहता है तो यह दिमाग में कफ जमने की निशानी हो सकती है।
Editorial
Updated:- 2024-01-03, 10:56 IST

Cough Headache: सर्दियों के मौसम में सर्दी और जुकाम ना हो भला ऐसा हो सकता है। ठंड की वजह से अक्सर लोग बलगम की वजह से परेशान हो जाते हैं। सीने में यह बलगम इस कदर जकड़ जाता है कि सांस लेने तक में परेशानी होती है। कान और नाक ब्लॉक हो जाता है। वहीं कई बार इस दौरान सिर में भी बहुत तेज दर्द होता है। दरअसल सिर हर वक्त भारी लगता है। दरअसल ऐसा तब होता है जब सिर में कफ जम जाता है। आखिर सिर में कफ कैसे जमता है। क्या है इससे बचने के उपाय जानते हैं इस आर्टिकल में विस्तार से।

क्यों सिर में जमता है कफ? (How do you get rid of a cough headache)

headache due to cough

एक्सपर्ट कहते हैं कि सिर के स्कैल्प की हड्डियों में बारीक छेद होते हैं, जिससे होकर ऑक्सीजन दिमाग तक पहुंचता है। सर्दी जुकाम होने की स्थिति में इन छिद्रों में कफ भर जाता है जिससे व्यक्ति को सिर में भारीपन महसूस होता है। इस अवस्था को साइनोसाइटिस कहा जाता है।

सिर में कफ जमने पर नजर आते हैं ये लक्षण

  • सिर में रहने के तेज दर्द होना
  • ब्रेन में सेंसेशन फील होना
  • ब्रेन में क्रैक जैसा फील होना

यह भी पढ़ें-फैटी लिवर की है समस्या, तो डाइट में जरूर शामिल करें ये फ्रूट्स

ऐसे करें बचाव

upset brunette caucasian girl dressed red pullover with annoying headache put hand forehead

  • हल्दी वाला दूध पीने से फायदा हो सकता है।
  • गर्म पानी पीने से बलगम ढीला हो सकता है।( बलगम निकालने के उपाय)
  • लॉन्ग की चाय पीने से बलगम पिघलाने में मदद मिल सकती है। इसमें एंटी एलर्जिक गुण होते हैं।
  • सिर और गले में गर्म तेल की मालिश करने से आराम मिल सकता है।
  • अदरक का काढ़ा भी फायदा पहुंचा सकता है।
  • भाप लेने से बलगम को ढीला करने में मदद मिलती है।

यह भी पढ़ें-Curry Leaves Benefits: गुणों से भरपूर होता है करी पत्ता, इन 5 तरीकों से करें इस्तेमाल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।