दरवाजा ही नहीं, अब दीवार भी है दीमक का निशाना? इन 5 तरीकों से करें जड़ से सफाया... बस खर्च होंगे 50 रुपये

Deemak Se Kaise Paye Chutkara: नमी की वजह से अक्सर लकड़ी के दरवाजों के किनारे दीमक अपना घर बना लेते हैं। अगर इनका समय पर इलाज न किया जाए, तो दरवाजे को खोखला होने में वक्त नहीं लगता है। हालांकि कई बार दीमक न केवल लकड़ी बल्कि दीवार को भी अपना निशाना बना लेते हैं। क्या आपके घर की दीवारों का कुछ ऐसा ही हाल तो आप नीचे लेख में बताए गए 5 तरीकों को अपनाकर इनका जड़ से सफाया कर सकती हैं।
home remedy for termites in wall
home remedy for termites in wall

What kills termites the fastest naturally: बरसात के मौसम में अक्सर नमी के कारण लकड़ी, लोहे के दरवाजे और दीवारों का खास ख्याल रखने की जरूरत होती है। इस दौरान एक और दिक्कत जो लगभग सभी घरों में देखने को मिलती है, वह है दीमक का आतंक। आमतौर पर दीमक लकड़ी के सामान जैसे दरवाजों और फर्नीचर को निशान बनाकर उन्हें खोखला कर देते हैं। अगर इनका तुरंत समाधान न किया जाए, तो यह दीवारों के किनारों को भी अपना ठिकाना बनाने में समय नहीं लगाते हैं। अगर ये एक बार वॉल पर लग जाए, तो न केवल कमरे की शोभा को खराब करते हैं बल्कि दरार और नमी की समस्या को भी बढ़ा देते हैं।

बढ़ती समस्या को खत्म करने के लिए लोग महंगे पेस्ट कंट्रोलया केमिकल ट्रीटमेंट पर हजारों रुपये खर्च करते हैं। पर आपको बता दें कि आप कुछ घरेलू तरीके अपनाकर मात्र 50 रुपये में इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। इन तरीकों से आप दीवारों से दीमक की छुट्टी कर सकती हैं।

दीवार पर लगे दीमक को हटाने के लिए क्या करें?

किसी भी समस्या का अगर शुरू में इलाज कर लिया जाए, तो उसे दिक्कत से बचा जा सकता है। इसी प्रकार अगर आपको घर की किसी भी दीवार पर दीमक का निशान दिखता है, तो उसे झाड़ू की मदद से हटाएं और गीले कपड़े को गर्म पानी में डुबोकर उस जगह को पोंछे। इसके बाद सूखी नीम की पत्ती को पीसकर पानी में घोलकर दीवार पर छिड़कें।

कम पैसे में दीमक को जड़ से खत्म करने का तरीका

home termite treatment

अगर आपके घर की दीवारों पर दीमक ने अपना ठिकाना बना लिया है, तो हजारों रुपये फूंकने के बजाय यहां बताए गए घरेलू तरीकों को अपना सकती हैं। बता दें कि इनके लिए आपको केवल 50 रुपये खर्च करने की जरूरत पड़ेगी। जानिए कौन से हैं वे तरीके-

इसे भी पढ़ें-दीमक ने खराब कर दिया है घर का महंगा फर्नीचर? इस 1 वायरल हैक से करें खात्मा

जरूरी सामग्री,दीमक को दिखाएंगे बाहर का रास्ता

  • हींग
  • करेला
  • लाल मिर्च
  • लौंग
  • नमक

हींग और पानी का घोल

दीमक की छुट्टी करने के लिए आप हींग का इस्तेमाल कर सकती हैं। हींग से आने वाली तेज महक दीमक को बिल्कुल पसंद नहीं आती है। यह आपको आसानी से आपके रसोई घर या किराना स्टोर पर 10-20 रुपये की मिल जाएगी।

कैसे करें इस्तेमाल?

how to get rid of deemak from hing water

  • हींग का घोल बनाने के लिए स्प्रे बोतल में जरूरत के हिसाब से पानी लें।
  • अब इसमें आधा या 1 चम्मच हींग डालकर घोलें।
  • तैयार घोल को दीमक से प्रभावित जगह और रास्ते पर छिड़काव करें।
  • इसकी तेज महक से दीमक तुरंत बाहर निकलकर भाग और मर जाते हैं।
  • 1 घंटे के बाद उस जगह की सफाई कर दोबारा से इस घोल का छिड़काव करें।

करेले से तैयार करें दीमक को भगाने का रामबाण

दीमक के खात्मे के लिए करेले के रस का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए करेले को पीसकर उसका रस निकाल लें।
अब रस में कुछ नीम की पत्तियां पीसकर मिला दें। फिर इस घोल को स्प्रे बोतल में भरें।

कैसे करें इस्तेमाल?

What kills termites the fastest naturally

  • दीमक का जड़ से सफाया करने के लिए स्प्रे में इस घोल को भरकर अच्छे से हिलाएं।
  • इसके बाद दीमक प्रभावित सतह पर छिड़के और कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • अगर दीमक ज्यादा है, तो इस घोल को 2-3 बार और छिड़कें।

लाल मिर्च पाउडर वाला जुगाड़ दिलाएगा दीमक से छुटकारा

रसोई घर में आसानी से मिलने वाले लाल मिर्च का इस्तेमाल आप दीमक से छुटकारा पाने के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

  • सबसे पहले सूखी लाल मिर्च को पीसकर उसका पाउडर बनाएं।
  • अब इस पाउडर को हल्के गुनगुने पानी में मिलाकर घोल तैयार करें।
  • बाद में इस घोल को स्प्रे बोतल में भरकर कुछ देर के रखें।

कैसे करें इस्तेमाल?

home remedy for termites in wall

  • लाल मिर्च पाउडर से तैयार हुए घोल को दीमक लगे हुए जगह पर छिड़कें।
  • इसके अलावा आप इसका पेस्ट बनाकर भी प्रभावित जगह और सुरंगों में भर सकते हैं।
  • इसकी जलन दीमक को मार देती है।

लौंग वाला तरीका आ सकता है काम

  • दीमक को भगाने के लिए आप लौंग पाउडर या लौंग के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • सबसे पहले साबुत लौंग को पीसकर इसका पाउडर बनाएं।
  • अब इस पाउडर को आधा गिलास पानी में डालकर 2-3 घंटे के लिए छोड़ दें।
  • समय पूरा होने के बाद छानकर इसे दूसरे बर्तन में डालें।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • लौंग का पानी छानने के बाद इसे स्प्रे बोतल में भरें।
  • इसके बाद दीवार की उस जगह पर छिड़के, जहां पर दीमक ने आतंक कर रखा है।

नमक का असर, करेगा दीमक की छुट्टी

best termite treatment do it yourself

  • दीमक का सफाया करने के लिए आप नमक का उपयोग कर सकती हैं।
  • इसके लिए नमक को पानी में घोलकर लिक्विड तैयार करें।
  • अब इस लिक्विड को कटोरी में पलटें।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • दीमक का जड़ से सफाया करने के लिए तैयार किए गए लिक्विड को चम्मच की मदद से प्रभावित जगह पर डालें।
  • इसके अलावा आप इसे स्प्रे बोतल में भरकर भी डाल सकती हैं।

इसे भी पढ़ें-घर में लग गई है दीमक? ये मसाला कर सकता है आपकी मदद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • दीवार पर लगे दीमक को दूर करने के लिए सस्ता उपाय क्या है?

    दीवार पर लगे दीमक को दूर करने के लिए आप लाल मिर्च पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • क्या दीमक दीवार को खराब कर सकती है?

    दीवार पर लगे दीमक की वजह से नमी और दरार की समस्या हो सकती है।