
मौसम बदलने पर जैसे हम अपनी सेहत का ध्यान रखते हैं, खान-पान और लाइफस्टाइल से जुड़ी आदतों में बदलाव करते हैं, वैसे ही इंटिमेट हेल्थ और हाइजीन का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। सर्दियों में जैसे हमारी स्किन रूखी हो जाती है, वैसे ही वजाइना की स्किन भी ड्राई होने लगती है। इसकी वजह से वजाइना में रूखापन और खुजली होती है। दरअसल सर्दियों में वातावरण में शुष्की बढ़ने लगती है और इसका सीधा असर हमारी त्वचा पर होता है। इस मौसम में काफी महिलाएं वजाइना की खुजली, जलन और रूखेपन से परेशान रहती हैं। इसका असर उनकी सेक्शुअल लाइफ पर भी होता है और इसकी वजह से उनका कॉन्फिडेंस भी प्रभावित होता है। कई बार इसकी वजह से उठना-बैठना और बाहर जाना भी मुश्किल हो जाता है। इसे कम करने में डॉक्टर के बताए ये 7 टिप्स मदद कर सकते हैं। यह जानकारी डॉक्टर सोनू खोखर, एमबीबीएस डॉक्टर, हेल्थ एंड वेलनेस एक्सपर्ट (Dr. Sonu Khokhar, MBBS Doctor, Health and Wellness Expert) दे रही हैं।

यह भी पढ़ें- क्या वाकई ज्यादा वजाइनल डिस्चार्ज होने से हड्डियां कमजोर हो जाती हैं?


यह भी पढ़ें- योनि की बदबू को दूर भगाते हैं डॉक्टर दीपिका के ये 3 टिप्स, आज ही आजमाएं और समाधान पाएं
इन आसान और असरदार उपायों से आप वजाइना की खुजली और ड्राईनेस को दूर कर सकती हैं। हरजिंदगी के वेलनेस सेक्शन में हम इसी तरह अपने आर्टिकल्स के जरिए स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं के बारे में आप तक सही जानकारी पहुंचाने की कोशिश करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Courtesy: Shutterstock
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।