
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ लंबे समय से छोटे परदे से दूर हैं। एक्ट्रेस ने कुछ साल पहले मदरहुड में कदम रखा है और उसके बाद से वह अपने बेटे रूहान की परवरिश में बिजी हैं हालांकि, कुछ महीनों से एक्ट्रेस अपनी जिंदगी के मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। कुछ महीने पहले दीपिका का लिवर कैंसर का ट्रीटमेंट शुरू हुआ था। उनकी सर्जरी हो चुकी है और फिलहाल कुछ थेरेपीज चल रही हैं। एक्ट्रेस अपने फैंस से यूट्यूब व्लॉग्स के जरिए जुड़ी रहती हैं और अपनी सेहत और जिंदगी से जुड़ी अपडेट्स फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक व्लॉग में वह काफी इमोशनल नजर आईं और बताया कि कैसे हर दिन वह एक नई परेशानी से जूझ रही हैं। इस दौरान पति शोएब इब्राहिम उन्हें संभालते नजर आए। चलिए आपको बताते हैं कि दीपिका ने क्या कुछ कहा है?
View this post on Instagram
दीपिका कक्कड़ पिछले काफी महीनों से लिवर कैंसर का ट्रीटमेंट करवा रही हैं। वह पहले भी कई व्लॉग्स में बता चुकी हैं कि कैसे ट्रीटमेंट के साइड-इफेक्ट्स से वह परेशान हैं। हाल ही में उन्होंने एक व्लॉग में बताया कि इन दिनों वह रोज नई परेशानी से जूझ रही हैं। कभी उनके थायराइड लेवल में उतार-चढ़ाव होता है, तो हार्मोनल बदलावों का असर शरीर पर होता है, कभी स्किन में रूखापन आ जाता है, तो कभी कान और गर्दन में दर्द महसूस होता है। एक्ट्रेस ने बताया कि यह इलाज काफी थका देने वाला है। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे इलाज के वक्त किसी भी मुश्किल से निपटने के लिए आपके पास लगातार बिना हारे लड़ते रहने का ही विकल्प होता है।
यह भी पढ़ें- Dipika Kakar को हुआ लिवर ट्यूमर, पत्नी को दर्द में देखकर घबराए Shoaib Ibrahim... फैंस से कहा आपकी दुआओं की जरूरत
View this post on Instagram
दीपिका कक्कड़ ने व्लॉग में बताया कि उनकी रिपोर्ट्स नॉर्मल आई हैं, लेकिन उन्हें बेचैनी और घबराहट महसूस होती है। दिल में हर वक्त एक डर बना रहता है। उन्होंने कहा, "मैं अक्सर टूट जाती हूं, खुद को मजबूत रखने की कोशिश करती हैं, लेकिन कभी-कभी मेरा दिल ये सब नहीं झेल पाता है। किसी-किसी दिन लगता है कि इतनी बड़ी मुश्किल के बाद भी चीजें ठीक है, यह बहुत बड़ी बात है तो कभी कभी इमोशनली बहुत टूटा हुआ महसूस होता है। शुक्र है कि मेरी सभी रिपोर्ट्स नॉर्मल हैं और सब कुछ सही चल रहा है, लेकिन मेरे दिल में अभी भी डर बना हुआ है।" इस व्लॉग में बात करते हुए दीपिका काफी भावुक नजर आईं और शोएब उन्हें संभालते दिखे।
दीपिका कक्कड़ के सभी फैंस इन दिनों उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं। एक्ट्रेस लंबे समय से इलाज में हैं और व्लॉग्स के जरिए फैंस के साथ अपनी हेल्थ अपडेट शेयर करती रहती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit-Instagram/ Dipika Kakar, Shoaib Ibrahim
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।