हमारे चेहरे पर अगर उम्र के निशान दिखने लगते हैं तो हो सकता है कि आपको भी कॉन्फिडेंस में कमी महसूस हो रही होगी। देखिए अगर आपको एजिंग साइन्स दिखने लगे हैं इसका मतलब ये है कि आपकी स्किन ढीली पड़ने लगी है और ना सिर्फ आपके गाल लटकने लगे हैं बल्कि आपके माथे पर 11 नंबर की लाइन्स भी दिखने लगी हैं। शरीर को टोन करने के लिए हम योग करते हैं और ऐसे ही चेहरे को टोन करने के लिए फेस योग किया जा सकता है।
शुरुआती समय में अपने चेहरे की मसल्स को टोन करना आसान नहीं होता, लेकिन अगर आपने ये आदत बना ली तो आपको बहुत आसानी से फेस फैट से भी मुक्ति मिल सकती है और एंटी-एजिंग लाइन्स से भी।
Face yoga method की फाउंडर और क्रिएटर फुमिको ताकात्सु अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इससे जुड़ी बातें शेयर करती रहती हैं। उनके वीडियो के मुताबिक फेस योगा करने से आपके चेहरे को जवां बनाया जा सकता है और साथ ही साथ माथे पर पड़ने वाली 11 लाइन्स को ठीक किया जा सकता है। ऐसे में आपकी स्किन पहले से ज्यादा रिंकल फ्री रहेगी।
इसे जरूर पढ़ें- अगर नाक को करना है टोन तो इस तरह से करें फेस योगा
यह विडियो भी देखें
View this post on Instagram
ये पोज ना सिर्फ आपके गालों को लटकने से बचाएगा बल्कि इससे आपके चेहरे का फैट भी धीरे-धीरे कम होने लगेगा। ये आपके चेहरे को यंग लुक देगा और चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन भी अच्छा करेगा।
इसे जरूर पढ़ें- Face Yoga: चेहरे पर जवां निखार पाने के लिए करें ये योग
अब चेहरा अगर बूढ़ा दिख रहा है तो उसके लिए कई बार माथे पर 11 नंबर की लाइन्स भी जिम्मेदार हो सकती हैं। इसलिए ये जरूरी है कि आप अपने माथे को सही तरीके से टोन करें।
क्या करें?
चेहरे की मसल्स को टोन करना आसान नहीं होता है और ऐसे में ये जरूरी है कि आप इस तरह से फेस योग की प्रैक्टिस करें। रोजाना ये करने से धीरे-धीरे आपके चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन ठीक होने लगता है और चेहरे पर कसाव दिखने लगती है। एक बात का ध्यान रखें कि आप इससे जादू की अपेक्षा ना करें। धीरे-धीरे शुरुआत करने से ही काम होगा।
क्या आपने कभी फेस योगा ट्राई किया है? अगर हां तो अपने जवाब हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
Image Credit: Shutterstock
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।