herzindagi
image

क्या डायबिटीज मेंटल हेल्थ को प्रभावित करती है?

डायबिटीज एक गंभीर रोग है जो और भी कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं को जन्म दे सकती है, इससे आपका मेंटल हेल्थ भी खराब हो सकता है। 
Editorial
Updated:- 2024-09-19, 18:35 IST

डायबिटीज के मामले दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। आज के दौर में यह सबसे बड़ी स्वास्थ्य समस्या बनकर उभर रही है। इसके पीछे का कारण है खराब लाइफस्टाइल। चिंता की बात तो यह है कि डायबिटीज अब युवाओं में भी देखने को मिल रही है।

यह एक ऐसी बीमारी है जिसका इलाज नहीं है। इसे आप सिर्फ सही लाइफस्टाइल को फॉलो करके ही कंट्रोल कर सकते हैं। अनियंत्रित डायबिटीज कई सारी स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं के जोखिम को बढ़ा देती है।  इसका मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर पड़ता है। आइए जानते हैं डायबिटीज मेंटल हेल्थ को कैसे खराब कर सकती है।

क्या डायबिटीज मेंटल हेल्थ को प्रभावित करती है? 

एनसीबीआई की रिपोर्ट के मुताबिक डायबिटीज और मेंटल हेल्थ के बीच संबंध होता है। दरअसल जब ब्लड शुगर कंट्रोल नहीं रहता है,इसमें लगातार उतार-चढ़ाव बना रहता है तो व्यक्ति इसे मैनेज करने के लिए परेशान होता है। इससे मूड में तेजी से बदलाव आता है। ब्लड शुगर लेवल को मैनेज करना काफी तनावपूर्ण हो सकता है।

diabetes and anxiety

डायबिटीज का लगातार प्रबंधन जैसे ब्लड शुगर की निगरानी करना, दवा लेना, आहार में बदलाव व्यक्ति के मानसिक स्वास्थ्य पर दबाव डाल सकता है। इससे चिंता, तनाव और डिप्रेशन की स्थिति पैदा हो सकती है।

डायबिटीज के मरीजों को अक्सर खाने पीने का खास ध्यान रखना पड़ता है। इस वजह से वह सामाजिक गतिविधियों में भाग लेने से कतराते हैं। इससे अकेलापन और सामाजिक अलगाव बढ़ता है। इस स्थिति से भी अवसाद को बढ़ावा मिलता है।

यह भी पढ़ें- डायबिटीज में रोजाना पिएं इस पत्ते का जूस, कंट्रोल में रहेगी शुगर

stressing-out-

जब व्यक्ति का ब्लड शुगर बढ़ता है तो उसे ध्यान केंद्रित करने में परेशानी होती है। ऊर्जा की कमी महसूस होती है, थकान महसूस होती है।

यह विडियो भी देखें

जब किसी व्यक्ति को शुरुआत में डायबिटीज का पता लगता है तो उसे स्ट्रेस, एंजायटी जैसा महसूस होता है, क्योंकि उसे यह मालूम चलता है कि उसकी पूरी लाइफस्टाइल बदलने वाली है।

यह भी पढ़ें-डायबिटीज में जरूर खाएं यह पहाड़ी सब्जी, मिलेगा फायदा

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit:Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।