herzindagi
rapid bone loss

इन गलत आदतों की वजह से खोखली हो जाती हैं हड्डियां

जाने अनजाने में हम कुछ ऐसी गलतियां करते हैं जिसकी वजह से युवा अवस्था में ही हमारी हड्डियां कमजोर हो जाती है। जानते हैं क्या हैं वो गलतियां।
Editorial
Updated:- 2023-12-19, 16:06 IST

Bone Health: सेहतमंद रहने के लिए बोन हेल्थ का ध्यान रखना भी जरूरी होता है। लेकिन अक्सर जब बात सेहत की आती है तो हम बोन हेल्थ पर ध्यान ही नहीं देते हैं। यही गलती हमे वक्त से पहले बूढ़ा और कमजोर बना देती है। जाने अनजाने में हम ऐसी गलतियां कर देते हैं जिसका असर हमारे बोन हेल्थ पर पड़ता है। यही वजह है कि आज युवा अवस्था में ही लोग जोड़ों के दर्द से परेशान रहते हैं। जानते हैं उन गलत आदतों के बारे में जिसकी वजह से हड्डियां खोखली हो जाती है।

 बोन हेल्थ को नुकसान पहुंचाती हैं आपकी ये आदतें

smoking leads to loss bone

  • हड्डियों के हेल्थ के लिए सूरज की रोशनी काफी जरूरी  है। यह विटामिन डी को बढ़ावा देती है। विटामिन डी हमारी हड्डियों की रक्षा करता है और शरीर को कैल्शियम को अवशोषित करने में मदद करता है। अगर आप सूरज की रोशनी पर्याप्त मात्रा में नहीं लेते हैं तो विटामिन डी की कमी होती है और ऐसे हड्डियां कमजोर हो जाती है।
  • अगर आप सेडेंटरी लाइफ जीते हैं,बॉडी का मूवमेंट कम करते हैं तो आपकी हड्डियां कमजोर हो सकती है। दरअसल जितना अधिक आप अपनी हड्डियों को हिलाएंगे, वो उतनी ही मजबूत होंगी। व्यायाम करने से न सिर्फ आपकी मांसपेशियां मजबूत होती है,बल्कि हड्डियां भी मजबूत होती हैं। अगर आप हड्डियों को मजबूत बनाना चाहते हैं तो दिनभर चलें,दौड़ें,एक्सरसाइज करें।
  • सिगरेट पीना न केवल आपके फेफड़ों के लिए नुकसानदायक है, बल्कि यह हड्डियों के लिए भी हानिकारक है। स्मोकिंग करने से ऑस्टियोपोरोसिस का खतरा बढ़ सकता है। स्मोकिंग ओस्टियोब्लास्ट यानी कि जो कोशिकाएं नई हड्डी का निर्माण करती हैं उनकी गतिविधि को प्रभावित करती हैं जिसके परिणामस्वरूप हड्डी कमजोर हो जाती है।

यह भी पढ़ें-सर्दियों में आलस और थकान बनी रहती है? इस स्मूदी से मिलेगी इंस्टेंट एनर्जी

Lifestyle habits that weaken your bones and joints

  • शरीर का स्वस्थ वजन बनाए रखना जरूरी है लेकिन कुछ लोग जरूरत से ज्यादा वजन कम कर लेते हैं। ऐसा करने से भी हड्डियों पर असर पड़ता है। 18.5 से कम बॉडी मास इंडेक्स ऑस्टियोपोरोसिस के खतरे को बढ़ा सकता है।
  • कैल्शियम युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन न करना,पर्याप्त मात्रा में नींद न लेना और अल्कोहल का सेवन करना भी बोन डेंसिटी पर असर डालता है। ये सब कुछ कैल्शियम के अवशोषण पर असर डालता है।

यह विडियो भी देखें

यह भी पढ़ें-हमारे शरीर के इस अंग में नहीं होती एक भी हड्डी, इस सवाल का लोग देते हैं गलत जवाब

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।