herzindagi
image

आंधी-तूफान में कॉन्टैक्ट लेंस यूजर्स रहें सावधान, हो सकती हैं ये दिक्कतें

इन दिनों  दिल्ली एनसीआर में आंधी तूफान का माहौल बना हुआ है। ऐसे में इससे आंखों को काफी भारी नुकसान हो सकता है। खासकर उन लोगों को जो कॉन्टैक्ट लेंस लगाते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-05-28, 17:00 IST

गर्मियों के दिनों में आंधी तूफान खूब चलता है। अभी हाल ही में दिल्ली एनसीआर में आई आंधी ने जो तबाही मचाई है, वह किसी से भी छिपी हुआ नहीं है। इससे जान और माल दोनों का ही नुकसान होता है। हेल्थ को लेकर इसके खतरे की बात करें, तो आंखों की इससे काफी ज्यादा नुकसान पहुंचता है। और अगर आप कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं, तो यह खतरा कई गुना बढ़ जाता है। हमारी आंखें धूल भरी आंधी में सबसे ज्यादा संपर्ख में आने वाला अंग है। अगर किसी के आंखों में धूल या मिट्टी चली जाए, तो सामान्य जलन से लेकर गंभीर संक्रमण तक हो सकता है। कुछ मामलों में तो दृष्टि की हानि भी हो सकती है। इस बारे में जानने के लिए हमने हेल्थ एक्सपर्ट से बात की Dr Digvijay Singh, Director Noble Eye Care, Gurugram इस बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं।

आंधी-तूफान में कॉन्टैक्ट लेंस यूजर्स रहें सावधान

eye injury during storms

एक्सपर्ट बताते हैं कि लेंस सीधे आपकी आंखों की सतह पर होते हैं, जिससे धूल और बाहरी कणों के सीधे संपर्क में आने और उनके लेंस के नीचे फंसने का खतरा बढ़ जाता है। इससे न सिर्फ असहजता होती है, बल्कि गंभीर संक्रमण का भी जोखिम बहुत ज्यादा बढ़ जाता है।

तेज हवा और धूल के संपर्क में आने से आंखों का सूखापन बढ़ सकता है, खासकर उन लोगों में जो नियमित रूप से कॉन्टैक्ट लेंस पहनते हैं या जिन्हें पहले से ड्राई आई की शिकायत है।इससे अचानक आंखों से पानी आना, कुछ गिरा हुआ महसूस होना, जलन और लालिमा जैसे लक्षण दिख सकते हैं। 

धूल भरी आंधियां अपने साथ महीने और मोटे धूल के कण, पराग और निर्माण की धूल लेकर आती है। ये सभी आंखों में एलर्जी को ट्रिगर कर सकते हैं, जिससे खुजली, आंखों का लाल होना और आंखों से चिपचिपा बलगम निकलने जैसी समस्या हो सकती है।

धूल आंखों के संक्रमण जैसे कंजंक्टिवाइटिस का एक मुख्य कारण है। इसमें आंखें लाल हो जाती हैं, उनमें से डिस्चार्ज होने लगता है। जलन हो जाती है और पलकों में सूजन आ जाती है। यह अक्सर बैक्टीरिया के संक्रमण के कारण होता है।

contact lenses

यह भी पढ़ें-पीरियड्स के दौरान कितने घंटों में बदलना चाहिए पैड? जानें मेंस्ट्रुअल हेल्थ से जुड़े ऐसे सवालों के जवाब जो अक्सर पूछने से कतराती हैं महिलाएं

कॉर्निया का संक्रमण या केराटाइटिस की समस्या हो सकती है, जिसके चलते अंधापन होने की संभावना होती है। यह खास कर उन कॉन्टैक्ट लेंस यूजर्स में दिखाई देता है, जो धूल भरी आंधी में फंस जाते हैं।

धूल भरी आंधी में उड़ते हुए मलबे से आंखों को चोट लग सकती है। जिससे कॉर्निया के हल्के खरोंच से लेकर आंख में गंभीर छेद तक हो सकते हैं। इसमें आंखों में लालिमा और गंभीर दर्द से लेकर दृष्टि हानि हो सकती है।

यह भी पढ़ें-आपकी पॉटी में नजर आते हैं लिवर डैमेज के ये संकेत, नजरअंदाज करना पड़ सकता है भारी

अगर आपको स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या है,तो हमें आर्टिकल के नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम अपने आर्टिकल्स के जरिए आपकी समस्या को हल करने की कोशिश करेंगे।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है,तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।