कॉन्टैक्ट लेंस का इस्तेमाल आजकल खूब चलन में है.. चश्में के विकल्प के रूप में जहां लोग इसे अधिक सुविधाजनक माना रहे है। वहीं आंखो को अलग रूप देने के लिए महिलाएं तरह-तरह के रंगीन कॉन्टैक्ट लेंस लगा रही हैं। देखा जाए तो अब काफी हद तक इसका प्रयोग मेकअप प्रोडक्ट्स के तौर पर होने लगा है। अगर आप भी फैशन के लिए कॉन्टैक्ट लेंस लगाना पसंद करती हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए है।
दरअसल, कॉन्टैक्ट लेंस का प्रयोग जितना आसान लगता है, वहीं सही रख-रखाव न हो तो इसके दुष्प्रभाव उतने ही घातक हो सकते हैं। एक्सपर्ट्स की माने तो लंबे समय तक कॉन्टैक्ट लेंस के प्रयोग से आंखो में इन्फेक्शन से लेकर कई गंभीर समस्याएं (side effects of wearing contact lenses) हो सकती हैं। इस आर्टिकल में आई कैन फाउंडेशन की चेयरपर्सन और नेत्र रोग विशेषज्ञ अनुरिता वधावन से हम जानेंगे कि कॉन्टैक्ट लेंस के इस्तेमाल से किस तरह की समस्याएं पेश आ सकती हैं और इन समस्याओं से किस तरह से बचाव किया जा सकता है।
नेत्र रोग विशेषज्ञ अनुरिता वधावन की माने तो कॉन्टैक्ट लेंस लगाने के लिए हाथों का इस्तेमाल करना होता है, ऐसे में संक्रमण की संभावनाएं काफी हद तक बढ़ जाती है। इसके अलावा सही रख-रखाव न किया जाए तो भी लेंस आपके आंखों पर दुष्प्रभाव डाल सकते हैं। चलिए अब एक-एक करके इन सभी दुष्प्रभावों के बारे में जानते हैं।
ये भी पढ़ें:चश्मा या कॉन्टैक्ट लेंस में से आपकी आंखों के लिए क्या है ज्यादा बेहतर?
कॉन्टैक्ट लेंस के प्रयोग में जरा भी लापरवाही संक्रमण की वजह बन सकती है। दरअसल, कॉन्टैक्ट लेंस पर अक्सर कई तरह के संक्रामक बैक्टीरिया और वायरस जमा हो जाते हैं और फिर ऐसे लेंस को जब आंखों में लगाती हैं तो इसके चलते बैक्टीरियल और वायरल संक्रमण हो सकते हैं। इनमें सबसे घातक है केराटाइटिस जो सीधे तौर कॉर्निया को नुकसान पहुंचा सकता है और फिर इससे आंखो की रोशनी जाने का खतरा भी बढ़ जाता है।
कॉन्टैक्ट लेंस के लगातार इस्तेमाल से आंखों में ऑक्सीजन की कमी हो सकती है, जिससे आंखों में रूखापन, जलन और चुभन जैसी समस्याएं होती हैं। ऐसी स्थिति में प्रकाश के प्रति संवेदनशीलता बढ़ जाती है और ड्राइविंग करने में कठिनाई आती है।
रात में सोते वक्त या लंबे वक्त तक आंखों में कॉन्टेक्ट लेंस लगे रहने से आंखों की लालिमा और सूजन जैसी दिक्कते बढ़ जाती हैं। कई बार तो रेडनेस की समस्या काफी पीड़ादायी हो जाती है।
इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर करें। जानकारी से भरपूर लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहिए आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ
ये भी पढ़ें: आंखों की देखभाल के 6 आसान तरीके जो बचा सकते हैं किसी भी बीमारी से
Image Credit- Freepik
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।